भागलपुर जिले का मौसम शुक्रवार को भी शुष्क रहा. दोपहर तक आसमान में बादल छाए रहे. अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री रहा. हवा में नमी की अधिकतम मात्रा 84 प्रतिशत रही. 3.2 किमी/घंटा की गति से पूर्वा हवा चलती रही. मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 19-23 अक्टूबर के मध्य जिले में बादल छाए रह सकते हैं एवं मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. इस अवधि में तापमान बहुत उतार-चढ़ाव की संभावना नहीं है. अगैती धान की कटाई शुरू करें : बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने शुष्क मौसम की संभावना को देखते हुए अगैती धान एवं मक्का की तैयार फसलों की कटाई एवं झड़ाई शुरू करने की बात कही. सलाह दिया कि कटाई के बाद धान की फसल को 2-3 दिनों तक खेत में सूखने के लिए रहने दें. उसके बाद धान की झड़ाई करें. खड़ी फसलों में कीट-व्याधि का निरीक्षण करते रहें. दुधारू पशुओं की सेहत पर ध्यान दें : पशुपालक अपने भैंस व गाय को खनिज मिश्रण 50 ग्राम से 60 ग्राम एवं 30 ग्राम नमक प्रतिदिन दें. जिससे पशु की दुग्ध और शारीरिक क्षमता बनी रहे. गाय को 400 ग्राम दाना/किलो दूध उत्पादन एवं भैंस काे 500 ग्राम दाना/किलो दूध उत्पादन की दर से दें. हरा चारा 20-25 किलो प्रतिदिन अपने पशु को खिलाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है