जिले में डेंगू मरीजों के मिलने का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा. 22 अक्तूबर को मायागंज अस्पताल में जांच के बाद एक 38 वर्षीय पुरुष डेंगू पॉजिटिव पाया गया. वह सुलतानगंज इलाके का रहने वाला है. अस्पताल प्रबंधक सुनील गुप्ता ने बताया कि तीन मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर घर भेजा गया. वहीं एक मरीज बिना सूचना के अस्पताल छोड़कर चला गया. इस समय मायागंज अस्पताल के डेंगू वार्ड में 10 मरीजों का इलाज चल रहा है. सभी मरीजों की हालत स्थिर है. डॉक्टरों ने बताया कि मौसम में परिवर्तन के कारण मच्छरों के पनपने की दर बढ़ी है. वहीं सोमवार को बाढ़ प्रभावित नाथनगर के हरिदासपुर, श्रीरामपुर और बरारी क्षेत्र में भी एक-एक डेंगू के मरीज मिले थे. वहीं इस सप्ताह बाढ़ में डूबे नाथनगर के विभिन्न इलाके में डेंगू मरीज मिल चुके हैं. स्थानीय लोगों ने इलाके में फॉगिंग व एंटी लार्वा दवा के छिड़काव की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है