करीब एक माह बाद मायागंज अस्पताल में सीटी स्कैन जांच शुरू होने से मरीजों को राहत पहुंची है. वहीं सदर अस्पताल में दूसरे दिन भी सीटी स्कैन जांच बंद रही. मायागंज अस्पताल में गुरुवार को 15 से अधिक मरीजों की जांच की गयी. रेडियोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ सचिन ने बताया कि राज्य सरकार की मेंटेनेंस एजेंसी के इंजीनियरों ने मशीन के खराब पड़े ट्यूब को बदल दिया है. इधर, सदर अस्पताल के सीटी स्कैन मशीन की मरम्मत का काम गुरुवार शाम तक पूरा कर लिया गया है. मशीन के ट्यूब को बदलकर इसका ट्रायल शुरू कर दिया गया. सेंटर के टेक्नीशियन चंदन कुमार ने बताया कि शुक्रवार से जांच शुरू होने की उम्मीद है. बता दें कि सदर अस्पताल में मशीन खराब होने से पहले रोजाना औसतन 60 मरीजों की जांच हो रही थी. दो दिन के अंदर 120 से अधिक मरीजों की जांच प्रभावित रही. मायागंज अस्पताल के मरीजों को जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है