वरीय संवाददाता, भागलपुर बंगाल की खाड़ी से उठा डाना चक्रवात के प्रभाव से जिले में दिनभर आसमान में घने बादल छाये रहे. 15-20 किमी/घंटा की रफ्तार से ठंडी पूर्वा हवा चलती रही. रुक-रुककर 8.3 मिलीमीटर बारिश हुई. दिन में सूर्य के दर्शन नहीं हुए. दिन का अधिकतम तापमान पांच डिग्री कम होकर 23 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं सुबह के समय न्यूनतम तापमान 21 डिग्री रहा. हवा में नमी की मात्रा 88 प्रतिशत रही. मौसम खराब की वजह से आम दिनों की तुलना लोग घरों से कम निकले. आज भी छाये रहेंगे हल्के बादल : भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 26-30 अक्तूबर के मध्य जिले में एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होगी. आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 25-27 व न्यूनतम 19-21 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इस दौरान पूर्वा हवा चल सकती है. किसानों के लिए विशेषज्ञों ने सलाह दिया है कि अगैती धान एवं मक्का की तैयार फसलों की कटाई एवं झराई करते समय सावधानी बरतें. खड़ी फसलों में सिंचाई स्थगित करें. कीटनाशक एवं खाद का प्रयोग आसमान साफ रहने पर ही करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है