13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्यूटी से गायब रहीं नर्सें, मरीज एक घंटे तक भर्ती के लिए भटकता रहा

ड्यूटी से गायब रहीं नर्सें, मरीज एक घंटे तक भर्ती के लिए भटकता रहा

मायागंज अस्पताल के फैब्रिकेटेड वार्ड में जब से मेडिसिन इमरजेंसी विभाग को शिफ्ट किया गया है, यहां पर मरीजों के इलाज में लापरवाही की शिकायत थम नहीं रही है. नया मामला शनिवार का है, जब दोपहर बाद दो बजे से लेकर रात नौ बजे तक की इवनिंग शिफ्ट में कई नर्सें नर्सिंग स्टेशन से गायब दिखीं. इस कारण मरीजों को भर्ती कराने में परिजनों को काफी समस्या हुई. करीब एक घंटे तक मरीज को भर्ती कराने की गुहार लगाते रहे. दुमका के मरीज मोहम्मद आजम की बीवी रुखसाना खातून ने मामले की शिकायत की. उन्होंने बताया कि काउंटर पर एक भी नर्स नहीं हैं. एक घंटे से पति को भर्ती कराने के लिए भटक रहे हैं. जब मामले की शिकायत वहां पर मौजूद डॉक्टरों से की गयी तो मरीज को डॉ. हेमशंकर शर्मा की यूनिट में भर्ती कर लिया गया. परिजन ने बताया कि मरीज को चलने व उठने बैठने में दिक्कत हो रही है. बीते तीन दिन से तबीयत ज्यादा खराब हो गयी है. इलाज के दौरान डॉक्टर ने एक इंजेक्शन लगवाने को कहा. इसपर दूसरी नर्सों ने कहा कि इंजेक्शन नहीं है, रविवार को लग पायेगा. इधर, मरीज की हालत बिगड़ रही है. मामले पर अस्पताल अधीक्षक डॉ केके सिन्हा ने कहा कि इस लापरवाही के खिलाफ सोमवार को कार्रवाई की जायेगी. ड्यूटी से गायब नर्सों को वहां से हटाकर मेडिसिन की जगह सर्जरी इमरजेंसी में लगाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें