– हेपेटाइटिस सी, यूरिन टेस्ट और टाइप टू डायबिटीज से संबंधित एचबी ए-1 सी जांच के लिए मरीज बाहर जा रहे – जेएलएनएमसीएच में तीन तरह की पैथोलॉजी जांच बंद होने से मरीजों को जांच कराने बाहरी सेंटर पर जाना पड़ रहा है. इनमें हेपेटाइटिस सी, यूरिन टेस्ट और टाइप टू डायबिटीज से संबंधित एचबी ए-1 सी जांच हैं. इन तीनाें जांच के लिए मरीजों को 800 से एक हजार रुपये बाहरी जांच केंद्र पर खर्च करने पड़ रहे हैं. जांच की मांग पर बुधवार को ओपीडी परिसर में मरीज के परिजनों ने हंगामा भी किया. परिजन आउटसोर्स एजेंसी के सेंट पायस के सेंटर पर कहते दिखे कि सरकारी जांच केंद्र से आपके पास भेजा गया है. इसलिए जांच करना होगा. एजेंसी की ओर से मरीजों को समझाया गया कि इस तरह की जांच यहां पर नहीं होती है. यह सुन कर परिजन वापस लौट गये. मरीजों ने इसकी शिकायत हेल्थ मैनेजर से की. जांच बंद होने की सूचना अस्पताल अधीक्षक डॉ केके सिन्हा तक पहुंची. उन्होंने कहा कि लोकल स्तर से एक हजार किट तत्काल खरीदा जायेगा. कुछ किट सेंट्रल स्टाेर से लेने काे कहा गया. हालांकि पैथाेलाॅजी के कर्मी ने वहां जाकर किट नहीं लिया. यूरिन टेस्ट एक माह से बंद : जांच केंद्र के अनुसार यूरिन टेस्ट का स्ट्रिप एक माह पहले ही खत्म हो चुका है. वहीं एचबी ए-1 सी व हेपेटाइटिस सी की जांच मशीन खराब हो गयी. यूरिन टेस्ट के स्ट्रिप की खरीदारी लोकल स्तर पर अस्पताल प्रबंधन को करना है. पहले ऑडिट का बहाना बनाया गया. उसके बाद टेंडर के माध्यम से यूरिन टेस्ट किट को खरीदा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है