– शाम से लेकर सुबह तक हल्की ठंड व ओस का असर रहा. – भागलपुर जिले में शनिवार का मौसम शुष्क रहा. दोपहर में ऊमस रही, वहीं आसमान में हल्के बादल छाये रहे.रात के तापमान में कमी आयी. दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री व न्यूनतम 20 के नीचे 19.5 डिग्री रहा. हवा में नमी की मात्रा 88 प्रतिशत रहने से शाम से लेकर सुबह तक हल्की ठंडक व ओस का असर रहा. 3.2 किमी/घंटा की गति से पछिया हवा चली. भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 13 नवंबर के मध्य जिले में आसमान में हल्के बादल छाये रहने एवं मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. अधिकतम तापमान 28-30 डिग्री व न्यूनतम तापमान 20-22 डिग्री रहने की संभावना है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 80-85 प्रतिशत व दोपहर में 45-55 प्रतिशत रह सकती है. पूर्वानुमान की अवधि में पूर्वा हवा 5-7 किमी/घंटा की गति से चल सकती है. गेहूं की बुआई के लिए मौसम अनुकूल गेहूं की बुआई के लिए तापमान व अन्य मौसमीय परिस्थितियां अनुकूल है. खेत की तैयारी के समय 150-200 क्विंटल कंपोस्ट, 60 किलोग्राम यूरिया, 60 किलोग्राम फाॅस्फोरस एवं 40 किलोग्राम पोटास प्रति हेक्टेयर की दर से व्यवहार करें. बुआई के लिए पीबीडब्लू-343, पीबीडब्लू-443, सीबीडब्लू-38, डीबीडब्लू-39, एचडी-2733, एचडी-2824, के-9107, के-307, एचयूडब्लू- 206 एवं एचयूडब्लू-468 किस्में जिले के लिए अनुशंसित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है