भागलपुर . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा 14 नवंबर को जमुई में होगी. जनसभा में जेएलएनएमसीएच की हेल्थ टीम तैनात की जायेगी. इसको लेकर अस्पताल अधीक्षक डॉ केके सिन्हा ने आठ सदस्यीय विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम गठित की. टीम में मेडिसिन विभाग के डाॅ भरत भूषण, हड्डी रोग विभाग के डॉ प्रियदर्शी, सर्जरी विभाग के डॉ राजेंद्र कुमार, निश्चेतना विभाग के डॉ आलोक कुमार सिंह, न्यूरोलॉजिस्ट डॉ सूरज कुमार मणि व कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ सुमित शंकर हैं. यह टीम 14 नवंबर को जमुई के लिए प्रस्थान करेगी. वहीं जमुई के सिविल सर्जन को रिपोर्ट करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है