भागलपुर . मायागंज अस्पताल के डेंगू वार्ड में शनिवार को पांच मरीजों का इलाज जारी रहा. वहीं जांच के बाद एक 15 वर्षीय किशोर डेंगू पॉजिटिव पाया गया. वह नाथनगर का निवासी है. अस्पताल प्रबंधक सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि 15 नवंबर को जिन मरीजों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, उनमें से एक मरीज डेंगू संक्रमित मिला. वहीं एक भी मरीज को डिस्चार्ज नहीं किया गया. —————– निजी एंबुलेंस के लोकेशन के लिए होगी गूगल मैपिंग भागलपुर . जिले में संचालित सभी निजी एंबुलेंस के लोकेशन की जानकारी के लिए गूगल मैपिंग की तैयारी चल रही है. एंबुलेंस व इसके संचालक की पूरी जानकारी स्वास्थ्य विभाग जुटा रहा है. पटना मुख्यालय से मिले निर्देश के बाद सिविल सर्जन डॉ अशोक प्रसाद ने क्लस्टर लीडर मुकेश रजक को यह काम जल्द पूरा करने को कहा है. इसकी रिपोर्ट पटना मुख्यालय को भेजा जायेगा. गूगल मैपिंग के दौरान एंबुलेंस वाहन का पंजीयन नंबर, एंबुलेंस के मालिक व चालक का नाम, वाहन का माॅडल इत्यादि जानकारी दर्ज की जायेगी. वहीं एंबुलेंस सेवा कहां से शुरू होती है, इसका भी आंकड़ा जुटाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है