मायागंज अस्पताल के मेडिसिन वार्ड में इलाजरत 60 वर्षीय महिला की मौत मंगलवार को हो गयी. मौत के बाद सैंपल लेकर डेंगू जांच के लिए भेजा गया, जो डेंगू पॉजिटिव निकली. मृतक की पहचान नारायणपुर निवासी के रूप में की गयी है.
बताया जा रहा है कि इस सीजन अबतक दो डेंगू पीड़ित मरीजों की मौत हुई है. पहले मरीज की मौत अगस्त में इलाज के दौरान हुई थी. इधर, महिला के परिजनों ने मंगलवार को मायागंज अस्पताल में डॉ ओबेद अली के यूनिट में भर्ती कराया था. इलाज के दौरान चिकित्सक ने बताया कि महिला का शुगर लेवल काफी हाई के साथ अन्य शारीरिक समस्या थी. अस्पताल में भर्ती के समय वह होश में नहीं थी. गंभीर स्थिति में महिला का इलाज शुरू किया गया. इधर, अस्पताल प्रबंधक सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि बुधवार को एक डेंगू मरीज को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. इस समय डेंगू वार्ड में एक भी मरीज भर्ती नहीं हैं. जैसे-जैसे तापमान में कमी आयेगी, डेंगू मरीजों की संख्या भी कम होने लगेगी. अधिक ठंड में मच्छर कम पनपते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है