भागलपुर. राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर मायागंज अस्पताल व सदर अस्पताल में 11 जनवरी को ऑक्सीजन सप्लाई की जांच के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन होगा. राज्य सरकार अब तक छह बार माॅक ड्रिल करा चुकी है. इस बार सातवां राउंड होगा. मॉक ड्रिल का आयोजन सुबह नौ बजे से लगातार छह घंटे तक होगा. इस दौरान सुबह 11 बजे और दोपहर बार तीन बजे सप्लाई हो रहे ऑक्सीजन की शुद्धता की जांच की जायेगी. यह भी देखा जायेगा कि बेड के पास गैस का दबाव 4.2 बार है या नहीं. मॉक ड्रिल की रिपोर्ट चार बजे पटना मुख्यालय भेजी जायेगी. रिपोर्ट के आधार पर ऑक्सीजन प्लांट की मरम्मत होगी. एचएमपीवी संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग सक्रिय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है