17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर: नाबालिग छात्रा का शादी की नीयत से अपहरण, प्राथमिकी दर्ज

भागलपुर से एक नाबालिग छात्रा के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. बताया जाता है कि शादी की नीयत से छात्रा का अपहरण किया गया है. इस मामले की स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

भागलपुर. इशाकचक मोहल्ले से शादी की नीयत से एक नाबालिग छात्रा का अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. छात्रा की मां ने मामले की प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी है. छात्रा की मां का कहना है कि उसकी पुत्री 13 मार्च को सुबह स्कूल के लिए निकली थी. फिर लौट कर नहीं आयी. वह एक निजी स्कूल की छात्रा है. छात्रा की मां ने मामले में सदानंद सिंह के पुत्र मोनू कुमार को नामजद किया गया है. छात्रा की मां ने कहा है कि आरोपित उसकी पुत्री को बहला फुसला कर शादी करने के लिए कहीं ले कर चला गया है. इस कारण उसे अनहोनी की आशंका है.

रिटायर पेशकार का एटीएम कार्ड बदल कर 36 हजार रुपये निकाले

तिलकामांझी हटिया रोड स्थित एक टीएमएम से नवगछिया निवासी अवकाश प्राप्त वृद्ध पेशकार से जालसाजों ने एटीएम बदलकर 36 हजार रुपये की ठगी कर ली है. वृद्ध पेशकार ने बताया कि डायबिटीज से पीड़ित पत्नी का इलाज के लिए वह अक्सर भागलपुर आते हैं. एक मार्च को वह तिलकामांझी हटिया रोड स्थित एसबीआई के एटीएम से नगदी निकालने गया था. बार-बार कार्ड डालने के बाद भी रकम निकल नहीं पा रहा था. इस कारण वह परेशान हो गये. दो युवक पीछे खड़े थे. दोनों से मदद की मांग की तो दोनों ने मदद के बहाने चालाकी से एटीएम कार्ड बदल लिया. उन्हें नगदी मिल नहीं सकी और वे वापस लौट गये. अस्पताल पहुंच कर देखा तो पता चला कि उनके खाते से 36 हजार रुपये की निकासी हो चुकी थी. उन्होंने मामले की शिकायत तिलकामांझी थाने से की, जहां से साइबर थाना भेज दिया गया. साइबर थाने में भी जब मामला दर्ज नहीं हुआ तो एसएसपी और डीआईजी से मामले की शिकायत की है.

फरार चल रहे 16 अभियुक्त गिरफ्तार

जिले में चलाये गये विशेष छापेमारी अभियान में कुल 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए गये सभी अभियुक्तों को जेल भेजा गया है. पुलिस ने पिछले 24 घंटे में छापेमारी कर छह लीटर देसी और छह लीटर विदेशी शराब की बरामदगी की है. पुलिस ने एक देशी कट्टा, नौ जिंदा कारतूस बरामद किया है. बालू लदा दो ट्रैक्टर, एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल जब्त किया है. पुलिस ने जमानती मामलों में कुल 08, गैरजमानती मामलों में कुल 6 वारंटों का निष्पादन किया है. जबकि एक कुर्की जब्ती के वारंटों की भी कुर्की की गयी है. पुलिस ने वाहन जांच अभियान चला कर कुल 44 हजार रुपये जुर्माने की राशि वसूल की है.

Also Read: बिहार में स्कूल नामांकन का बदला नियम, अब आधार समेत पांच कागजातों में से एक अनिवार्य

बैंककर्मी के घर में चोरी

सिन्हाबाड़ी भागलपुर में रहने वाली पटना के अनिसाबाद निवासी बैंक कर्मी कुमार गौतम के घर में चोरी हो गयी. कुमार गौतम की पत्नी जयंती देवी ने बरारी थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी दी गयी है कि चोरों ने 11 मार्च को बैंककर्मी के घर में घुस कर गैस सिलिंडर, एक साइकिल और एक मोबाइल की चोरी कर ली है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें