25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन में गए युवक की हत्या, पोखर के अंदर पत्थर से दबा मिला मुजफ्फर का शव

Bihar News: बिहार के भागलपुर में एक युवक का शव पोखर से बरामद हुआ. सरस्वती प्रतिमा विसर्जन करने गया युवक दो दिनों से लापता था.

Bihar Crime News: बिहार के भागलपुर जिले में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैली हुई है. मामला पीरपैंती थाना क्षेत्र का है जहां दो दिन से लापता युवक की लाश एक पोखर से बरामद हुई है. मृतक की पहचान झारखंड के साहिबगंज जिला के नयागांव निवासी मुर्शीद अंसारी के पुत्र मोहम्मद मुजफ्फर के रूप में की गयी है जो सरस्वती प्रतिमा विसर्जन करने के लिए घर से निकला और दो दिनों से लापता था.

पोखर में मिला मुजफ्फर का शव

पीरपैंती के कीर्तनिया पोखर में शुक्रवार को एक शव मिला तो सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान साहिबगंज के मो. मुजफ्फर (24) के रूप में हुई है. मृतक के भाई मोहम्मद मनोवर ने बताया कि उसका भाई बिजली मिस्त्री था. बुधवार की शाम को करीब 6 बजे वह सरस्वती प्रतिमा विसर्जन करने पोखर गया था. बिजली वायरिंग और डीजे का काम वो करता था. लेकिन वो देर रात तक वापस घर नहीं लौटा जिससे घरवालों को चिंता सताने लगी.

ALSO READ: बिहार के गोपालगंज में कुख्यात मनीष यादव का एनकाउंटर, पुलिस पर गोली चलाई तो STF ने ढेर किया

मृतक के भाई ने बताया…

मृतक के भाई ने बताया कि काफी खोजबीन के बाद भी मुजफ्फर का पता नहीं चला. उसके लापता होने की पोस्टर जारी करके भी लोगों से अपील की गयी थी कि कहीं कोई इसे देखे तो सूचना दे. लेकिन अचानक पोखर में शव मिलने की जानकारी मिली. बताया कि मृतक के शरीर पर कई जख्म के निशान हैं.

विसर्जन के दौरान हत्या का आरोप

मृतक के भाई ने आरोप लगाया है कि मुजफ्फर की हत्या करके उसके शव को पोखर के अंदर भारी पत्थर से हत्यारों ने दबा दिया था. आशंका जतायी कि विसर्जन के दौरान उसकी हत्या की गयी और शव को पत्थर से बांधकर पोखर में डाल दिया. परिजनों से किसी से कोई दुश्मनी नहीं होने की बात कही और बताया कि मृतक की पत्नी दो माह की गर्भवती है. दो साल की बेटी का वो पिता था. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं शव को जब्त करके पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें