17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur News: भागलपुर में जिला प्रशासन व बस संचालक आमने-सामने, जानें क्यों मचा है बवाल

Bhagalpur News डीएम के निर्देश के बाद बस संचालक आक्रोशित हो गये हैं. दूसरे दिन भी बस मालिकों की हड़ताल जारी रही.

Bhagalpur News भागलपुर में जाम की समस्या से त्रस्त भागलपुर शहर के लोगों की मांग पर ही जिला प्रशासन की ओर से शहर में दो नये स्थलों पर पुराने बस पड़ाव को स्थानांतरित किया गया है. पहला जीरोमाइल चौक के समीप और दूसरा बौंसी रोड स्थित रिक्शाडीह के पास. नवगछिया की ओर से जानेवाली बसें जीरो माइल के करीब स्थित नये बस पड़ाव से ही खुल रहीं हैं. इस नये बस स्टैंड से ही बेगूसराय, सहरसा, पूर्णिया व कटिहार के लिए बसें खुल रही हैं.

इसी तरह बांका, दुमका, देवघर, कोलकाता, जमशेदपुर, रांची व मुंगेर को जाने वाली बसें बाइपास (बौंसी रोड) पर स्थित रिक्शाडीह में बनाये गये नये बस पड़ाव से खुलेंगी. इस संबंध में जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने बताया कि दोनों नये बस स्टैंड बन कर पूर्णतः तैयार हैं और बस स्टैंड के लिए जो भी सुविधाएं अपेक्षित हैं, उसके लिए जिला प्रशासन काम कर रहा है. सुविधाएं भी एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध करा दी जायेंगी. स्पष्ट कहा कि हर परिस्थिति में दोनों बस स्टैंड नये स्थल पर ही रहेंगे. इससे शहर में लोगों के आवागमन में काफी सुविधा होगी. शहरी क्षेत्र को एक छोर से दूसरे छोर तक आवागमन सुविधा से जोड़ने के लिए नगर बस सेवा के लिए भी जिला प्रशासन द्वारा प्रयास किया जा रहा है. शीघ्र ही नगर बस सेवा का परिचालन होगा.

बस मालिक हैं हड़ताल पर 

यहां बता दें कि गुरुवार को दूसरे दिन भी बस मालिकों की हड़ताल जारी रही. शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाके डिक्सन मोड़ से प्राइवेट बस स्टैंड को शहर से बाहर रिक्शाडीह में शिफ्ट करने के डीएम के निर्देश के बाद बस संचालक आक्रोशित हो गये. बुधवार को डीएम के आदेश के विरोध में प्राइवेट बस संचालकों ने वाहनों का परिचालन ठप कर दिया. सुबह चार बजे से डिक्सन मोड़ स्थित प्राइवेट बस स्टैंड से बिहार के कई जिलों के अलावा झारखंड व बंगाल के लिए बसों का परिचालन होता है, जो बुधवार को ठप रहा.

सुबह सात बजे स्टेशन चौक व रास्ते में परिवहन विभाग के प्रवर्तन अवर निरीक्षक मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने पांच बसों पर लगभग 50 हजार से अधिक का जुर्माना लगाया. वहीं, उन्होंने डिक्सन मोड़ स्थित बस स्टैंड में लगी बसों और बस के इंतजार में खड़े यात्री का मोबाइल से वीडियो बनाया. साढ़े 11 बजे के करीब गुरहट्ठा चौक के पास एमवीआइ निशांत कुमार ने चार बस से 47 हजार, पांच सौ रुपये जुर्माना लगाया. बस मालिकों व कर्मियों ने स्टैंड में बैनर लगा कर रिक्शाडीह बस स्टैंड जाने का विरोध किया. इससे 50,000 से अधिक यात्री सड़कों पर भटकते दिखे.

रिक्शाडीह में सुविधाएं नहीं होने की बात कह, कर रहे विरोध

डिक्शन मोड़ स्थित बस स्टैंड से लेकर रेलवे स्टेशन तक हर जगह यात्रियों की भारी भीड़ दिखी. वाहनों की हड़ताल से जगदीशपुर, बांका, बौंसी, अमरपुर, देवघर, दुमका, रांची, जमशेदपुर, धनबाद व कोलकाता जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. धूप में यात्री डिक्सन मोड़ बस स्टैंड के आसपास वाहन के इंतजार में भटकते देखे गये. यात्रियों के साथ चल रहे कई बच्चे, वृद्ध व महिलाओं को बस नहीं मिलने के बाद वापस लौटते देखा गया. डीएम ने निजी बसों व अन्य वाहनों का ठहराव डिक्शन मोड़ की बजाय रिक्शाडीह में तय कर दिया है. बुधवार से आदेश का पालन नहीं करने पर जुर्माना की बात कही थी, लेकिन रिक्शाडीह में यात्री सुविधा व वाहनों के ठहराव की बेहतर व्यवस्था नहीं रहने से चालकों ने विरोध किया.

जब तक सुविधाएं नहीं होंगी हम कैसे जायेंगे : बस मालिक संघ अध्यक्ष

भागलपुर बांका जिला बस मालिक संघ के अध्यक्ष एनके सिंह उर्फ लालबाबू ने बताया कि जबतक रिक्शाडीह में यात्रियों व बस स्टाफ के लिए सुविधाएं बहाल नहीं होगी हमलोग कैसे वहां जाये. गुरुवार को भी बस की हड़ताल रहेगी. सिर्फ जीरोमाइल थाना के बगल में जिला प्रशासन द्वारा गंगापार से आने वाली बसों के ठहराव को लेकर अस्थायी बस स्टैंड से गंगा पार की बसों का परिचालन हुआ. वहीं डिक्सन मोड़ स्थित प्राइवेट बस स्टैंड में मोटर मालिक यूनियन के अध्यक्ष एनके सिंह, उपाध्यक्ष सुबोध राय, राज कुमार सिंह, जावेद, रितेश सिन्हा, बंटी सिंह, मुकेश यादव सहित कई सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें