Bhagalpur News: रिश्वत लेने के आरोप में विगत 10 जून को बेगूसराय के भगवानपुर थाना के दारोगा विनीत कुमार झा की हुई गिरफ्तारी के बाद निगरानी थाना की पुलिस ने दारोगा विनीत के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल कर दी है. मंगलवार को पटना से आये निगरानी थाना के पदाधिकारियों ने इस संबंध में भागलपुर कोर्ट में चार्जशीट सौंपा है.
क्या था मामला
इसमें आरोपित दारोगा के विरुद्ध कांड को सत्य पाये जाने को लेकर रिपोर्ट सौंपी है. भागलपुर स्थित जिला व्यवहार न्यायालय के स्पेशल विजिलेंस कोर्ट एडीजे 5 की अदालत में चार्जशीट समर्पित किया गया. मामले में अब कोर्ट के आदेश के बाद सुनवाई शुरू की जायेगी. 10 जून को हुई गिरफ्तारी के बाद 11 जून को गिरफ्तार दारोगा को भागलपुर के स्पेशल विजिलेंस कोर्ट में प्रस्तुत किया गया था. फिर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. निगरानी की टीम ने 15 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ दारोगा विनीत को गिरफ्तार किया था. निगरानी विभाग के डीएसपी अरुणोदय पांडेय के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपित दारोगा की गिरफ्तारी की थी.
Also Read: गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ा, डेंजर लेवल से इतना कम
निगरानी टीम सिविल ड्रेस में पहुंची
भगवानपुर थाना क्षेत्र के संजात गांव के रहने वाले रामाशीष चौधरी के पुत्र ने सौरव कुमार ने थाना में मारपीट और छिनतई का आरोप लगाते हुए एक केस दर्ज कराया था. आरोपित की गिरफ्तारी करने के एवज में दारोगा विनित कुमार झा द्वारा 15 हजार रुपये रिश्वत की मांग की जा रही थी. इस बात से परेशान होकर सौरव ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग से की थी. इसके बाद डीएसपी अरुणोदय पांडेय के नेतृत्व में निगरानी विभाग की टीम सिविल ड्रेस में भगवानपुर पहुंची थी.