प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन 17 सितंबर को भाजपा का सेवा पखवाड़ा शुरू होगा. इस दौरान कार्यकर्ता समाज के विभिन्न वर्गों तक पहुंचेंगे और विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियों का आयोजन करेगी. यह अभ्यास महात्मा गांधी की जयंती दो अक्टूबर तक जारी रहेगी. यह आयोजन भाजपा पिछले कई वर्षों से कर रही है. भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी. इनमें प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गौतम यादव उर्फ बंटी यादव, पवन मिश्रा, श्वेता सिंह एवं देवेंद्र चौधरी शामिल हैं. सेवा पखवाड़ा भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए सेवा का अवसर है. भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी ने बताया की 17 से 19 सितंबर तक भागलपुर समेत पूरे बिहार में रक्तदान शिविर आयोजित किये जायेंगे. स्वच्छता अभियान 18 से 24 सितंबर तक मंडल स्तर पर चलेगा. विद्यालयों एवं अस्पतालों को साफ सुथरा किया जायेगा. प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रदर्शनी लगेगी. 23 सितंबर को आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत हुई थी. हर विधानसभा सीट पर 60 से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए मुफ्त स्वास्थ्य शिविर लगाये जायेंगे. दीनदयाल उपाध्याय जयंती 25 सितंबर को घर-घर संपर्क अभियान चलाकर कम से कम 100 सदस्य बनाने का प्रयास होगा. दो अक्टूबर को गांधी जयंती पर स्वच्छता अभियान चलेगा. प्रत्येक परिवार कम से कम एक खादी उत्पाद खरीदें. एक पेड़ मां के नाम अभियान चलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है