भागलपुर . मंदारहिल सेक्शन में बाराहाट स्टेशन के आगे पांडेय टोला और डांडे हाल्ट के बीच 03582 गोड्डा-भागलपुर पैसेंजर की चपेट में आने से मवेशी कट गया. ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची. हादसे की वजह इस सेक्शन में ट्रेन का परिचालन बाधित होने से वंदे भारत एक्सप्रेस 35-40 मिनट देरी से भागलपुर पहुंची. हालांकि यह ट्रेन अपने तय समय पर ही भागलपुर से रवाना हुई. वहीं, हादसे की वजह से गोड्डा-भागलपुर ट्रेन छह-सात घंटे बाद भी भागलपुर नहीं आयी थी. ——————– रेलवे स्टेशन से नाबालिग बच्चे का किया रेस्क्यू भागलपुर . आरपीएफ पोस्ट भागलपुर ने सोमवार को रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर भीख मांग रहे एक छह वर्षीय बच्चे को रेस्क्यू किया. वह यात्रियों को पैसे के लिए परेशान कर रहा था. पूछने पर उसने अपना घर शिवनारायणपुर बताया. बच्चे ने बताया कि उनके माता-पिता खाना और कपड़ा नहीं देते हैं. इसलिए वह इधर-उधर भीख मांगता है. बच्चे को आरपीएफ पोस्ट में सुरक्षित रखा गया है. बच्चे को रेलवे चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है