मालदा डिवीजन की आरपीएफ टीम ने बीते रविवार को नशीली दवाओं की एक बड़ी खेप को पकड़ा. खुफिया सूचनाओं पर कार्रवाई करते हुए आरपीएफ ने मालदा रेलवे स्टेशन पर डाउन विवेक एक्सप्रेस में सर्च अभियान चलाया. ऑपरेशन के दौरान, एक संदिग्ध को पकड़ा गया और 461 ग्राम ब्राउन शुगर (हेरोइन) बरामद किया गया. जब्त ब्राउन शुगर की कीमत 2.30 करोड़ है. तस्करी का सामान जब्त कर लिया गया. आरोपित को जीआरपी की हिरासत में भेजा गया. इस संबंध में जीआरपी मालदा ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस (नारकोटिक) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. अभियान में आईपीएफ प्रभारी मालदा, जीआरपीएस मालदा व आरपीएफ टीम शामिल हुई. पूर्वी रेलवे के अनुसार रेल नेटवर्क में अवैध गतिविधियों से निपटने का प्रयास जारी है. खासकर मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए आरपीएफ की ओर से ऑपरेशन नारकोस अभियान चलाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है