16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar : भागलपुर में लगेंगे इटली के CCTV कैमरे , कचरे, ट्रैफिक व अपराध समस्या के निदान की तैयारी

भागलपुर स्मार्ट सिटी में अब इटालियन सीसीटीवी कैमरे लगेंगे. इस कैमरे से शहर में कचरे से लेकर अपराध और ट्रैफिक की जानकारी भी आसानी से दी जा सकेगी. ये कैमरे आम सीसीटीवी से अलग हैं. जानिये क्यों है ये खास...

ललित किशोर मिश्र,भागलपुर: स्मार्ट सिटी कंपनी लिमिटेड शहर में तीन हजार कैमरे लगायेगी. ये कैमरे इटली से मंगाये जा रहे. अब तक 600 कैमरे शहर आ चुके हैं. इनको चिह्नित स्थलों पर लगाने का कार्य शुरू हो गया है.

इटालियन कैमरों की खासियत

इटली से मंगाये जा रहे इन कैमरों की कई खासियत हैं. यह सामान्य कैमरों की तरह हर गतिविधि पर नजर रखने के साथ अपने कवरेज एरिया में कहीं भी कूड़ा-कचरा होने की तसवीर कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को भेजेगा. कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से ये तसवीरें निगम कार्यालय को भेजी जायेंगी और निगम उसे तत्काल साफ कराने की व्यवस्था करेगा. जल्द ही और नौ सौ कैमरे भागलपुर आ जायेंगे. शापूरजी पलोनजी एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा इस कार्य को किया जा रहा है. लक्ष्य है कि दिसंबर तक सभी कैमरे को लगा कर चालू कर दिया जायेगा.

कैमरे से चौराहों के डस्टबीन पर भी रहेगी नजर

शहर के मुख्य चौराहों पर लगे निगम के डस्टबीन पर भी कैमरे से निगरानी की जायेगी. सुबह की सफाई के बाद अगर दिन में भी कचरा भर गया, तो इसकी सूचना कंट्रोल रूम को मिलेगी. इसके बाद निगम द्वारा कूड़ा का उठाव होगा.

Also Read: Bihar: भागलपुर में सड़क काटकर छोड़ने का भुगतना पड़ रहा नतीजा, बारिश ने लोगों को परेशानी में डाला
यातायात नियमों को तोड़ा, तो घर पर चलान

ऑटोमेटिक ट्रैफिक सिग्नल पर लगे इन कैमरों से यातायात नियमों की निगरानी करायी जायेगी. अगर कोई बाइक पर ट्रिपल लोड कर निकला, बिना हेलमेट या यातायात नियमों को तोड़ा तो वह तीसरी आंख से बच नहीं पायेगा. कैमरे द्वारा उसकी बाइक का नंबर नोट कर इसकी सूचना कमांड सेंटर को जायेगी और जिस तरह का नियम उसने तोड़ा होगा, उसके अनुसार चालान गाड़ी के मालिक के नाम उसके घर के पते पर पहुंच जायेगी.

अगर कोई चौराहा हुआ जाम, तो कमांड सेंटर को जायेगी सूचना

किसी चौराहे पर 10 लोगों से जाम की स्थिति बनती है, तो कैमरे से उस चौराहे की जानकारी कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को जायेगी. सूचना कमांड सेंटर ट्रैफिक पुलिस को देगी और उस जगह से जाम हटाया जायेगा.

आम सीसीटीवी से अलग

भागलपुर शहर में 15 सौ कैमरे लगाये जायेंगे. इन्हें इटली से मंगाया जा रहा है. अब तक 600 कैमरे मंगाये जा चुके हैं. चिह्नित स्थलों पर इंस्टॉलेशन भी शुरू हो गया है. ये आम सीसीटीवी से अलग हैं. इनमें कई खासियत हैं. ये अपराध, कूड़ा-कचरा, ट्रैफिक सिस्टम भी नजर रखेंगे. दिसंबर तक सारे कैमरे लग जायेंगे.

– संदीप कुमार, मुख्य महाप्रबंधक, स्मार्ट सिटी लिमिटेड, भागलपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें