10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Video: भागलपुर के नए SSP हृदयकांत दलबल के साथ फ्लैग मार्च करने निकले, जानिए क्या चेतावनी दी…

Video: भागलपुर के नए SSP हृदयकांत शहर में फ्लैग मार्च करने निकले. उन्होंने इस दौरान क्या नाराजगी जतायी और किसे चेतावनी दी. जानिए...

भागलपुर के नये एसएसपी हृदयकांत (SSP Bhagalpur) ने पुलिस बलों के साथ नववर्ष के पहले दिन शाम के समय में पैदल फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च शहर के घंटाघर से खलीफाबाग, वेराइटी चौक होते हुए भागलपुर रेलवे स्टेशन चौक पहुंचा. फिर यहां से पुलिसकर्मी कोतवाली चौक पहुंचे. फ्लैग मार्च के दौरान एसएसपी हृदयकांत ने खलीफाबाग चौक से स्टेशन चौक तक सड़क पर अतिक्रमण करने वाले लोगों को चेतावनी दी. एसएसपी ने लोगों से बातचीत भी की. वहीं मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि अपराध नियंत्रण के लिए उनकी क्या रणनीति है.

अतिक्रमण देखकर हुए नाराज, एसएसपी ने दी चेतावनी

भागलपुर के नए एसएसपी दलबल के साथ फ्लैग मार्च के लिए शहर में निकले तो साल का पहला दिन होने के कारण बाजार में लोगों की कम भीड़ थी और बड़ी संख्या में दुकान बंद थे. फिर भी कुछ दुकानदारों द्वारा दुकान के सामान को दुकान के बाहर लगाया गया था. इसे देख एसएसपी ने नाराजगी व्यक्त की. फ्लैग मार्च के क्रम में एसएसपी ने सिटी डीएसपी अजय चौधरी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों से शहर की स्थिति के बारे में जानकारी ली. मार्च के दौरान एसएसपी ने विभिन्न व्यवसायिक संस्थानों में जा कर शहर के संदर्भ में व्यवसायियों से बातचीत की.

ALSO READ: बिहार में सड़क हादसों में 20 से अधिक लोगों की मौत, रफ्तार के कहर ने छीन ली नये साल में जिंदगी

एसएसपी ने क्या कहा?

एसएसपी हृदयकांत ने मीडिया कर्मियों से बातचीत के क्रम में कहा कि फ्लैग मार्च के माध्यम से उन्होंने भागलपुर शहर को समझने का प्रयास किया. फ्लैग मार्च के क्रम में उन्हें शहर की स्थिति के संदर्भ कई तरह की जानकारी मिली है. एसएसपी ने बताया कि सड़क पर दुकान लगाने वालों को चेतावनी दी गयी है कि वे अपनी सीमा में रहें. दुकान से बाहर सामान नजर नहीं आना चाहिए.

अपराध नियंत्रण पर बोले…

एसएसपी ने कहा कि अपराध नियंत्रण के लिए कांडों के अनुसंधान में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. जेल से छूटे अपराधियों पर भी नजर रखने का निर्देश दिया गया है. एसएसपी ने मीडिया कर्मियों से बातचीत के क्रम में लोगों को नववर्ष की शुभकामना दी और आमलोगों से पुलिस को सहयोग करने की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें