वरीय संवाददाता, भागलपुर जिले का मौसम मंगलवार को शुष्क रहा. दिन का अधिकतम तापमान 29 डिग्री व न्यूनतम 21 डिग्री रहा. सुबह हवा में नमी की मात्रा बढ़कर 92 प्रतिशत तक पहुंच गयी. इस कारण शाम से सुबह तक ओस व हल्की धुंध का असर दिखा. 3.8 किमी/घंटा की गति से पछिया हवा चलती रही. भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 06-10 नवंबर के मध्य जिले के आसमान में हल्के बादल छाये रहेंगे. मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. अधिकतम तापमान 29-31 डिग्री व न्यूनतम 20-22 डिग्री रहने की संभावना है. सुबह में सापेक्ष आद्रता 80-85 प्रतिशत व दोपहर में 45-55 प्रतिशत रह सकता है. गेहूं व चना की बुआई की तैयारी करें : पूर्वानुमान की अवधि में पूर्वा हवा 5-8 किमी/घंटा की गति से चल सकती है. किसानों के लिए विशेषज्ञ की सलाह है कि गेहूं एवं चना की बुआई के लिए खेत की तैयारी करें. आलू के लिए खेत की तैयारी एवं रोपाई करें. सरसों एवं राई समेत मटर की बुआई करें. भैंस व गाय को समय से गर्मी में लाने के लिए खनिज मिश्रण अवश्य खिलाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है