वरीय संवाददाता, भागलपुर
जिले में कड़ाके की ठंड जारी है. सर्द पछिया हवा से लोग परेशान हैं. बच्चे, वृद्ध व बीमार लोगों की तकलीफ बढ़ गयी है. शाम से लेकर सुबह तक शीतलहर व धुंध का असर बना हुआ है. छह जनवरी को सुबह के समय न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री रहा. इस समय हवा में नमी की मात्रा 88 प्रतिशत रही. वहीं धूप निकलने के कारण दिन में लोगों को आंशिक राहत मिली. दिन का अधिकतम तापमान 22.5 डिग्री रहा. 4.8 किमी/घंटा की गति से पछिया हवा चलती रही. इधर, पश्चिमी विक्षोभ के असर हिमालय क्षेत्र में जमकर बर्फबारी हो रही है. सात जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होते ही सर्द पश्चिमी हवाएं चलने लगेगी. इससे एक बार फिर से कड़ाके की ठंड शुरू हो जायेगी. बिहार समेत मैदानी इलाकों में कोहरा का असर रहेगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार जिले में सात जनवरी तक आसमान में हल्के बादल छाये रह सकते हैं. मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. अगले दो दिनों तक ठंडी पछिया हवा का प्रकोप जारी रहेगा. सुबह के समय हल्का या मध्यम कुहासा रह सकता है. अधिकतम तापमान 19-20 डिग्री व न्यूनतम तापमान 08-11 डिग्री रहने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है