Bihar Crime News: भागलपुर की रंगरा थाना की पुलिस ने दहेज के लिए एसिड पिलाकर हत्या करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार में कर लिया है। आरोपी रंगरा थाना के जहांगीरपुर बैसी निवासी मु. फैयाज व रीना खातुन है.
पति का था मामी संग अवैध सम्बंध
इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि समीमा खातुन की लड़की शबनम खातुन की शादी जहांगीरपुर बैसी में मु. फैयाज के साथ दो वर्ष पूर्व हुई थी. फैयाज का अवैध संबंध अपनी मामी रीना खातुन के साथ था. शबनम खातुन पति के अवैध संबंधों का विरोध करने लगी. इस बात को लेकर पति व रीना खातुन उसके साथ अक्सर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देते थे.
ससुराल में रहने के एवज में एक लाख रूपये दहेज की मांग करने लगे. चार अगस्त को समीना खातुन को घटना की जानकारी हुई कि इनका दमाद अपनी मामी रीना खातुन के साथ मिलकर शबनम खातुन की हत्या कर शव को गंगा नदी में बहा दिया है.
आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है
घटना की सूचना मिलने पर रंगरा थाना में पांच अगस्त को प्राथमिकी दर्ज पुलिस ने मामले की जांच आरंभ किया. त्वरित तकनिकी अनुसंधान एवं साक्ष्य के आधार पर घटना में शामिल आरोपित मु. फैयाज एवं रीना खातुन को पुलिस ने गिरफ्तार किया. दोनों ने पूछताछ के क्रम में स्वीकार किया कि शबनम खातुन को तीन अगस्त की रात्रि में घर के बगल में टायलेट ले जाकर जबरदस्ती पटक कर टायलेट साफ करने वाला एसिड पिला दिया. जिससे वह छटपटाने लगी तो उसका गला दबाकर हत्या कर दिया. शव को घर के पास कोसी नदी में फेक दिया.
Also Read: गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ा, डेंजर लेवल से इतना कम
पुलिस ने इस घटना के आरोपियों को पकड़ के सराहनीय काम किया
आरोपियों के निशानदेही पर एसिड का बोतल पुलिस ने जब्त कर लिया. शबनम खातुन के शव की बरामदगी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है. इस कांड के उद्भेदन में थानाध्यक्ष रंगरा, रामराज सिंह, अ०नि० ललन कुमार झा. अ०नि संतोष कुमार, एवं थाना में प्रतिनियुक्त सशस्त्र बलों द्वारा सराहनीय प्रयास किया गया है.