11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: बिहार में मौत का तांडव नहीं थम रहा, डूबने से आधा दर्जन से अधिक लोगों की गयी जान

Bihar News: बिहार में गुरुवार को नवरात्रि के कलश स्थापना के दिन कई लोग नदी में डूब गए हैं जिनकी खोज की जाती रही. वहीं सूबे में अलग-अलग जगहों पर डूबने से कई लोगों की मौत हो गयी.

Bihar News: बिहार में बाढ़ का संकट गहराया हुआ है. सूबे की नदियां, नाले, तालाब व गड्ढे आदि लबालब भरे हुए हैं. वहीं लगभग रोज डूबने की घटनाएं भी सामने आ रही है. पानी में डूबने से मौत के मामले पिछले कुछ दिनों में तेजी से बढ़े हैं. खासकर कोसी-सीमांचल क्षेत्र में डूबने की घटनाएं अधिक सामने आ रही है. पिछले दो दिनों में डेढ दर्जन से अधिक लोगों की मौत डूबने से हुई जबकि नवरात्रि 2024 के कलश स्थापना के दिन गुरुवार को आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में डूबने से हुई है.

प्रदेश में आधा दर्जन से अधिक मौत

कोसी-सीमांचल समेत अन्य जिलों में गुरुवार को डूबने से आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गयी. दो बच्चों के लापता होने की भी सूचना है. सुपौल, मधेपुरा, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, खगड़िया और पूर्वी चंपारण व अन्य जिलों में ये हादसे हुए हैं. पूर्वी चंपारण में कलश स्थापना के लिए जलबोझी के दौरान बागमती की उपधारा में दो लोग डूब गए जिनकी तलाश अभी तक जारी है. वहीं मधेपुरा में सुरसर नदी में डूबने से 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है.

मोतिहारी में कलश स्थापना के दिन हादसे

पूर्वी चंपारण के मधुबन व पीपरा में चार लोग कलश स्थापना के दिन डूब गए जिनकी तलाश जारी है. जिले के मधुबन में हरदिया पुल व पुरानी बाजार स्थित राम-जानकी मंदिर परिसर में जलबोझी के दौरान बागमती की उपधारा में दो व्यक्ति डूब गए. दोनों की तलाश देर रात तक जारी ही थी. वहीं चकिया के पिपरा प्रखंड के नरहर पकड़ी स्थित बूढ़ी गंडक नदी में भी जलबोझी के दौरान हादसा हुआ. नवरात्र को लेकर जलबोझी के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी थी. नहाने के दौरान दो किशोर गहरे पानी में चले गए और डूब गए.एनडीआरएफ की टीम लगातार दोनों की खोज में जुटी रही पर शव बरामद नहीं हुए.

सुपौल में बच्ची की मौत

सुपौल के निर्मली में मरौना थाना क्षेत्र के गनौरा पंचायत स्थित परसौनी गांव में डूबने से बुधवार की शाम एक बच्ची की मौत हो गई. जानकारी अनुसार बुधवार की शाम परसौनी गांव निवासी पंकज कुमार की 03 वर्षीया पुत्री रागिनी कुमारी अपने दरवाजे के पास खेल रही थी. इसी दौरान वह बगल के खेत में आए बाढ़ की पानी में लुढ़क गई. घटना स्थल पर मौजूद कुछ महिलाओं ने उसे डूबते देख हल्ला की. हल्ला की आवाज सुन कर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ घटना स्थल पर जमा हो गई. लोगों ने करीब 15 से 20 मिनट बाद डूबे बच्ची को पानी से बाहर निकाला. जिसके बाद उसे आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

कटिहार में नदी में स्नान करने गये दो बच्चे लापता

कटिहार के बारसोई प्रखंड के बलतर पंचायत स्थित बनभुई पुल के पास महानंदा नदी में स्नान करने गये दो बच्चे लापता हो गये हैं, जिसकी खोज जारी है. घटना गुरुवार शाम की है. घटना की खबर पर ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे और बच्चों को खोजने का प्रयास किया. बारसोई के अंचलाधिकारी श्यामसुंदर साह ने बताया कि उक्त गांव के मुजम्मिल के सात वर्षीय पुत्र समर तथा असगर के नौ वर्षीय पुत्र फराज लगभग अपराह्न 3:00 बजे नदी में स्नान करने गये और स्नान करने के क्रम में पानी के तेज बहाव में बह गये. घटना की सूचना पर तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय नागरिकों एवं गोताखोर के द्वारा खोजबीन की गयी. पर शाम ढलने तक बच्चे का कुछ पता नहीं चला. उन्होंने कहा कि अंधेरा हो जाने के कारण दूसरे दिन सुबह फिर से एनडीआरएफ की टीम द्वारा खोजने का प्रयास किया जायेगा.

गड्ढे में नहा रही दो बच्ची डूबी, हालत गंभीर

इधर, घटना को लेकर बच्चों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. अनहोनी की आशंका को लेकर सभी भयभीत है.वहीं प्राणपुर थाना क्षेत्र के बस्तौल में गड्ढे में बारिश के पानी में नहाने गयी दो बच्ची डूबने लगी. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से उसे बचा लिया गया. इस दौरान उन दोनों बच्ची की स्थिति बिगड़ गयी, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. लेकिन दोनों बच्ची की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें