Bihar News: मोतिहारी के बाद अब भागलपुर के पुलिस जिला नवगछिया में पुलिस को देख कर भागते हुए युवक की मौत डूबने से हो गयी. घटना खरीक थाना क्षेत्र के अठनिया मोड़ बनकट्टा के पास की है. जहां गुरुवार की रात को पुलिस की टीम को देखकर टोटो से जा रहा एक युवक अचानक भागने लगा. युवक को भागते देखकर पुलिस ने भी उसका पीछा किया. इसी दौरान पुलिस से बचने के लिए उक्त युवक ने सड़क किनारे पोखर में छलांग लगा दिया. घटना में डूबने से उक्त युवक की मौत हो गयी.
पुलिस को देखकर भागने की चर्चा, हादसे का बना शिकार
मृतक की पहचान परबत्ता थाना क्षेत्र के जपतेली निवासी 29 वर्षीय गुलशन कुमार के रूप में की गयी. चर्चा है कि खरीक पुलिस अठनिया मोड़ के पास वाहन जांच कर रही थी. उसी समय भागलपुर से मजदूरी कर टोटो पर सवार होकर गुलशन घर लौट रहा था. पुलिस द्वारा टोटो को रोके जाने के बाद वह गाड़ी से उतर करा भागने लगा. जिस दौरान उक्त घटना घटी.
स्थानीय गोताखारों को पहले दिन पोखर में नहीं मिला गुलशन
घटना की जानकारी मिलते ही उक्त स्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. घटना की जानकारी खरीक थानाध्यक्ष को दी गयी. खरीक सीओ अनिल भूषण, बीडीओ राजीव रंजन कुमार, विभिन्न थानों की पुलिस के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. देर रात ही स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से पोखर में युवक की तलाश की गयी. रात के अंधेरे की वजह से उसे पानी से नहीं निकाला जा सका.
दूसरे दिन पोखर से निकाला गया युवक का शव
शुक्रवार को एनडीआरएफ ने दोपहर बाद युवक का शव पोखर से बाहर निकाला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद से ही मृतक की भाभी सोनी देवी, प्रीति देवी, चांदनी देवी समेत पूरे परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक छह भाइयों में 5वें नंबर पर था और अविवाहित था. परिजनों का आरोप है कि अगर पुलिस युवक को नहीं खदेड़ती तो युवक की जान नहीं जाती.
बोले नवगछिया एसपी…
परिजनों का कहना है कि शौच करने के लिए वह किनारे में बैठा था, फिसलने से पानी में चला गया. जिससे डूब गया. चर्चा यह भी है कि पुलिस वाहन जांच कर रही थी. पुलिस को देखकर भाग कर पानी में छलांग लगा दिया. जिससे डूब गया. यदि ऐसा है तो मामले की जांच की जायेगा. दोषी पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई होगी.
पूरण कुमार झा, एसपी, नवगछिया