Bihar News: बिहार के पुलिस जिला नवगछिया में एक महिला की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि महिला की हत्या उसके पति ने ही ससुराल में कर दी. शराब के नशे में फंदा लगाकर हत्या करने का आरोप मृतका के पति पर लगा है. मृतक महिला नवगछिया थाना के नगरह निवासी सावन मंडली पत्नी प्रियंका देवी है. पुलिस ने शव को जब्त करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
दामाद पर प्रताड़ना और हत्या का आरोप
मृतक महिला की मां ने बताया कि उसकी बेटी प्रियंका देवी का मायके नगरपाड़ा में है. दो साल पहले हिंदू रिति रिवाज के अनुसार प्रियंका देवी की शादी सावन मंडल के साथ हुई थी. शादी में एक लाख उपहार स्वरूप नकद, फर्नीचर, जेवर आदि दिया गया था. लेकिन शादी के बाद सावन मंडल दहेज में मोटरसाइकिल की मांग करने लगा. मृतका की मां ने कहा कि दहेज नहीं मिलने पर दामाद मेरी बेटी को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था. दामाद अक्सर शराब के नशे में मेरी बेटी के साथ मारपीट करता था.
पीड़िता की मां का आरोप- बेटी का लाश छोड़कर फरार थे ससुराल वाले
मृतका की मां ने बताया कि नगरह पंचायत के मुखिया भरत पासवान ने उन्हें फोन करके बताया कि आपकी बेटी की मौत हो गई है. यह सूचना पाने के बाद जब नगरह पहुंच तो पाया कि मेरी बेटी को फंदा से उतारकर घर में रखा गया था. वहीं उस समय घर में कोई भी मौजूद नहीं था. घर के सभी लोग फरार हो गए थे. पीड़िता का कहना है कि उन्हें बेटी के ससुराल आने पर पड़ोसी से पता चला कि शराब के नशा में दामाद ने उसकी बेटी को हाथ पैर बांधकर पीटा और फिर फांसी लगाकर उसकी हत्या कर दी.
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, मामले की जांच शुरू
वहीं घटना की सूचना नवगछिया थाना की पुलिस को फोन पर दी गयी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही हैं.