Bihar News: बिहार के भागलपुर में बीते दिनों पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान हथियार लेकर जा रहे बदमाशों को पकड़ा था. जब पुलिस ने दोनों से पूछताछ शुरू की तो हैरान करने वाले खुलासे हुए थे. दोनों लड़के शूटर थे और एक हत्या के लिए सुपारी लेने पहुंचे थे. दोनों शूटर मधेपुरा के रहने वाले थे. सुपारी एक स्टेशन मास्टर की हत्या के लिए दी जा रही थी और डील करने वाला कोई और नहीं बल्कि रेलकर्मी का जीजा ही था. पुलिस ने इस पूरे मामले का अब खुलासा किया है.
10 लाख में हत्या की डील हुई, एडवांस लेने आए शूटर धराए
भागलपुर के औद्योगिक प्रक्षेत्र (जीरोमाइल) थाना पुलिस ने शुक्रवार को जीरोमाइल चौक के पास से मधेपुरा के दो लड़कों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया था. मामले में जब पुलिस ने दोनों अपराधियों से पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि वे लोग भगालपुर स्टेशन मास्टर सुबोध कुमार की हत्या के लिए पहुंचे थे. स्टेशन मास्टर के जीजा ने साला की हत्या के लिए 10 लाख रुपये सुपारी तय किया था. उसी का एडवांस लेने के लिए वे दोनों शुक्रवार को भागलपुर पहुंचे थे.
ALSO READ: Video: बिहार के इस जिले में लगातार मिल रहे मगरमच्छ, खेत को बनाया बसेरा, महाजाल में भी नहीं फंसा…
बारिश की वजह से नहीं आ सका जीजा
एडवांस लेने के लिए जीरोमाइल चौक को स्थान के रूप में चुना गया था. लेकिन बारिश की वजह से सुपारी देने वाला जीजा रंगरा निवासी अरूण कुमार दास वहां नहीं पहुंच सका. इसी बीच पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार सवार दोनों युवकों को पकड़ लिया और उनके पास हथियार और कारतूस बरामद कर लिया.
मधेपुरा के शूटर गिरफ्तार, किया खुलासा
बता दें कि गिरफ्तार मधेपुरा निवासी शूटरों में मधेपुरा जिला के चौसा थाना क्षेत्र स्थित शंकर गांव का रहने वाला कैलाश कुमार और तानुक लाल नगर गौशाला निवासी राकेश कुमार शामिल है. शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान सिटी एसपी डॉ के रामदास ने इसका खुलासा किया था. बता दें कि पुलिस ने पकड़े गये दोनों आरोपितों का आपराधिक इतिहास होने का भी दावा किया था. भागलपुर पुलिस ने पकड़े गये शूटरों की जानकारी देने के लिए मधेपुरा पुलिस से भी संपर्क किया है. उनके विरुद्ध ऐसे मामले की तलाश की जा रही जिनमें वे लोग फरार थे. ताकि उन्हें मधेपुरा पुलिस रिमांड कर सके.