24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में वज्रपात से एक व्यक्ति की मौत, एक ही परिवार के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

Bihar News: बिहार के भागलपुर में सन्हौला प्रखंड में सनोखर थाना क्षेत्र के बुद्धू चक गांव से पूरव बहियार में अचानक वज्रपात के चपेट में आने से एक की युवक की मौत हो गई, और एक ही परिवार के आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए हैं. इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया.

Bihar News: बिहार के भागलपुर में सन्हौला प्रखंड में सनोखर थाना क्षेत्र के बुद्धू चक गांव से पूरव बहियार में अचानक वज्रपात के चपेट में आने से एक की युवक की मौत हो गई, और एक ही परिवार के आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए हैं. इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया.

वज्रपात की चपेट में मौत

सन्हौला प्रखंड में सनोखर थाना क्षेत्र के बुद्धू चक गांव में कुछ लोग धान की रोपनी कर रहे तभी अचानक वज्रपात  के चपेट में आने एक युवक की मौत हो गयी और 6 से ज्यदा लोग घायल हो गये. मृतक की पहचान ग्राम छोटी जोगी वीर थाना जगदीशपुर निवासी दिनेश महतो उम्र (50) के रूप में हुई है. वही एक ही परिवार के आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए है. जख्मी में रणवीर कुमार,प्रियांशु कुमार, राधिका कुमारी, सुलोचना देवी, राम सिंह, जिक्षु सिंह, माला देवी, चांदनी कुमारी, मधु कुमारी, चंपा कुमारी,सुनीता देवी हैं . सभी घायलों का इलाज निजी क्लीनिक में चल रहा है.

धान की रोपनी करने गए थे सभी

मृतक के दामाद राम सिंह ने बताया कि, बुद्धू चक गांव से पूरव स्थिति बहियार मैं धान रोपनी का कार्य चल रहा था. जिसमें मेरा सभी परिवार धान रोपनी कार्य में सहयोग कर रहे थे कि अचानक आंधी और तेज बारिश से बचने के लिए सभी लोग पास स्थित आम के पेड़ के नीचे बचने के लिए गए, तभी अचानक वज्रपात गिरने से पेड़ के पास बैठे सभी लोग छितर बीतर हो गए. धान रोपनी करने मेरे ससुर भी आए थे. बारिश से बचने के लिए वह भी पेड़ के नीचे मे थे और वज्रपात के वजह से गंभीर तरह से झुलस गए और मौके पर ही मौत हो गयी. और बाकी परिवार के लोग घायलहो गए.

रिपोर्ट- अम्बिका शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें