Bihar News: भागलपुर. भागलपुर रेलवे स्टेशन से अब राजधानी से लेकर वंदे भारत ट्रेन भी चलने लगी है. यहां से खुलने वाली कई एक्सप्रेस गाड़ियां भी हैं, लेकिन यार्ड में रखने के लिए और यार्ड के आगे गाड़ियों के रैक को खड़ी करने के लिए जगह तक है पर पटरी नहीं बिछी है. जिसके कारण भागलपुर स्टेशन पर रुकने वाली कई ट्रेनों को घंटों स्टेशन पर खड़ा करना पड़ता है. यार्ड से दूसरे रैक के हटने पर ही इस रैक को प्लेटफॉर्म से ले जाया जाता है. इन सभी समस्याओं से जल्द निजात मिलने वाली है. भोलानाथ पुल से लेकर तीन नंबर गुमटी तक 550 मीटर तक तीन पटरी बिछायी जायेगी. इसको लेकर मालदा डिवीजन से आयी टीम व भागलपुर रेलवे स्टेशन के आइओडब्लू व पीडब्लूआइ के साथ इस जगह के सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है.
नक्शा व स्टीमेट को स्वीकृति मिलते ही शुरू होगा काम
सर्वे का काम पूरा होने के बाद इस रूट पर तीन पटरी बिछायी जायेगी. इसके लिए एरिया का नक्शा बना कर मुख्यालय भेज दिया गया है. इस योजना में लगभग सौ करोड़ से अधिक की लागत आयेगी. नक्शा अप्रूव हो कर आने के बाद रेलवे की जमीन पर काम शुरू हो जायेगा. जिस जगह पर अतिक्रमण है उसे अतिक्रमण मुक्त किया जायेगा. भागलपुर रेलवे शाखा के एक अधिकारी ने बताया कि नक्शा पास होते ही काम शुरू हो जायेगा.
अभी तक एक नंबर से भीखनपुर गुमटी नंबर दो तक बिछा है सिंगल लाइन
अभी भीखनपुर गुमटी नंबर एक से दो नंबर गुमटी तक सिंगल लाइन पटरी बिछी है. यह भी साढ़े पांच सौ मीटर बिछायी गयी है. लेकिन यह शंटिंग नेक सिंगल लाइन है. अब तीन लाइन बिछायी जायेगी.
वाशिंग होने के बाद एक बार में तीन रैक इस शंटिंग लाइन में खड़ी की जायेगी
इस रेल लाइन में बिछने वाली तीन पटरी का काम होने से वाशिंग पिट पर तीन रैक धुलने के बाद तीन रैक को इसी शंटिंग लाइन के पास रखा जायेगा. ताकि ट्रेन के समय पर इस रैक को प्लेटफार्म तक लाया जा सके. अभी गरीब रथ व जयनगर एक्सप्रेस का सही से साफ-सुथरा होने में परेशानी होती है. संटिंग लाइन होने से ट्रेन के रैक को ले जाया जा सकेगा. भागलपुर में कुछ दिनों में एक और वाशिंग पिट पर गाड़ियों की वाशिंग शुरू हो जायेगी.