16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: भागलपुर में 10 डिग्री के करीब पहुंचा पारा, खगड़िया में भी इस दिन से बढ़ेगी ठंड…

Bihar Weather: भागलपुर और खगड़िया समेत आसपास के जिलों में अब ठंड बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि इन शहरों में मौसम का मिजाज कब से बदलेगा..

Bihar Weather: बिहार में ठंड का असर अब बढ़ने लगा है. भागलपुर जिले में ठंड का असर धीरे-धीरे बढ़ रहा है. तड़के सुबह का न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री के करीब पहुंच गया है. शाम से लेकर सुबह तक लोगों को ठंड का अहसास हो रहा है. हालांकि धूप निकलने के कारण लोगों को अब तक राहत है. वहीं खगड़िया, पूर्णिया और आसपास के जिलों का तापमान भी अब लुढ़कने लगा है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि आने वाले दिनों में ठंड के तेवर किस तरह बढ़ेंगे.

भागलपुर का मौसम

भागलपुर में मंगलवार को अहले सुबह हल्का धुंध का असर दिखा. पछिया हवा 3.4 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से चली. वहीं दोपहर का अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री रहा.भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा पूर्वानुमान जारी किया गया है और बताया गया कि 4 से 8 दिसंबर तक जिले में आसमान साफ एवं मौसम शुष्क रह सकता है. सुबह के समय हल्के कोहरे का सामना करना पड़ सकता है.

ALSO READ: 7 मैच, 37 रन और 1 विकेट… JDU ने जारी किया तेजस्वी का स्कोर कार्ड 

AQI लेवल फिर से 300 पार

मंगलवार को शहर के वायु प्रदूषण समस्या बनी हुई है. मंगलवार को सुबह 6 बजे धुंध के कारण मायागंज इलाके का एयर क्वालिटी इंडेक्स 301 तक पहुंच गया. लंबे समय तक खराब हवा के संपर्क में रहने पर लोगों को सांस लेने में कठिनाई हुई. हवा में धूलकण की मात्रा बढ़ने से मायागंज समेत कचहरी चौक, तिलकामांझी, स्टेशन चौक समेत शहर के अनेक हिस्सों की आबोहवा खराब रही.

खगड़िया में कब से बढ़ेगी ठंड?

खगड़िया जिले के मौसम में मंगलवार को एक बार फिर से बदलाव देखने को मिला. सुबह से खिली हुई धूप दोपहर बाद अचानक से गायब हो गयी और बादलों ने अपना डेरा जमाना शुरू कर दिया. साथ ही चार बजते-बजते अंधेरा छाने लगा. मौसम विज्ञान केंद्र से जारी पूर्वानुमान में कहा गया है कि 5 दिसंबर के बाद तेजी से सर्दी का असर बढ़ेगा. रात के अलावा दिन का तापमान भी तेज गति से कम हो सकता है. इसका कारण हवा का रुख बार-बार पछुआ से उत्तरवर्ती और फिर उत्तरवर्ती से पछुआ होना बताया गया है.

क्यों लुढ़क रहा तापमान?

मौसम विभाग ने बताया कि हिमालय से आने वाली ठंडी हवाओं के प्रभाव में आने से तापमान में कमी आयेगी. बफीर्ली हवाओं के चलने से खगड़िया में दिन का तापमान 20 डिग्री के आसपास तक आ सकता है. वहीं रात का तापमान गिरकर 10 डिग्री भी नीचे जा सकता है. मंगलवार को अधिकतम तापमान सोमवार के मुकाबले एक डिग्री गिरकर 26 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान भी गिरकर 11 डिग्री दर्ज किया गया. इस दौरान हवा का रुख उत्तरवर्ती रहा. दिन में आर्द्रता 40 प्रतिशत के आसपास रहने के कारण मौसम पूरी तरह से शुष्क बना हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें