Bihar Weather: बिहार का मौसम फिर एकबार बदल चुका है. बिहार में ठंड ने दस्तक दे दी है. सुबह घना कोहरा छाने लगा है. आइएमडी रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को भी उत्तरी बिहार का अधिकांश हिस्सा कोहरे की चादर में लिपटा रहेगा. फिलहाल अगले 24 घंटे तक मौसम की स्थिति ऐसी ही बनी रह सकती है लेकिन ठंड में अब बढ़ोतरी के आसार हैं. सूबे में न्यूनतम पारा लुढ़ककर 13 डिग्री तक पहुंच चुका है. भागलपुर, पूर्णिया, कटिहार समेत आसपास के जिलों में भी कोहरे की मार दिखी है.
भागलपुर का मौसम कैसा रहेगा?
भागलपुर में बीते दो दिन से एकाएक ठंड बढ़ गयी है. रविवार को भागलपुर व आसपास के क्षेत्र में अधिकतम तापमान 27 डिग्री व न्यूनतम मापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहा. ठंड बढ़ने से लोग ऊनी कपड़े पहन कर बाहर निकल रहे हैं. इसके साथ ही सुबह व शाम में कोहरा छाने लगा है. दरअसल, हिमालय क्षेत्र में सीजन की पहली बर्फबारी का असर भागलपुर में भी अब दिख रहा है. मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन से चार दिनों तक धुंध का असर बना रहेगा.
ALSO READ: Bihar Weather: बिहार में पछुआ हवा का असर, गिरने लगा पारा, इन 15 जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट
पछुआ हवा के कारण कनकनी बढ़ेगी
पूर्णिया में पछुआ हवा ने पारा गिराया है. लोगों को ठिठुरन महसूस होने लगा है. दो दिनों से लगातार तापमान में गिरावट जारी है. शाम होने के बाद जिले में कुहासा छाने लगा है. दिन में धूप खिल रही है लेकिन इसकी गरमाहट कम हो चुकी है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में ठंड बढ़ने की संभावना जतायी है. तीन दिनों में तापमान में और गिरावट होगी. पछुआ हवा के कारण कनकनी बढ़ेगी.
पूर्णिया का मौसम कैसा रहेगा?
मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि सोमवार की सुबह कोहरा छाए रहेगा और हल्की ठंड का अहसास होगा. बता दें कि सर्द पछुआ हवा का बहाव तेज होता जा रहा है जिससे लोगों को ठंड का एहसास अधिक होने लगा है. खासकर रात का तापमान अब कम होने लगा है. रविवार को पूर्णिया का न्यूनतम तापमान 15.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच दिनों के दौरान हवा की रफ्तार में और वृद्धि होने की संभावना है. इस वजह से आसमान साफ रहेगा. पूर्णिया में अभी सुबह में कोहरा, दिन में धूप और रात में ठंड का एहसास होगा.
कटिहार का मौसम कैसा रहेगा?
कटिहार जिले में भी ठंड ने दस्तक दे दी है. पिछले तीन दिनों में यहां के तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हुई है. तापमान में आयी गिरावट से लोगों को सुबह व शाम में ठंड का एहसास अधिक होने लगा है. रविवार को जिले का अधिकतम तापमान 28 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार नवंबर के अंतिम सप्ताह से ठंड में वृद्धि होने की संभावना है. हालांकि अभी सुबह में कुहासा पड़ने की वजह से भी सड़कों पर आवागमन में लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है.