भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी के समीप राजबीर टॉवर के समीप से बाइक चोरी करते लोगों ने एक बाइक चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया. शुक्रवार देर शाम उक्त चोर एक बाइक पर चढ़ कर उसे खोल रहा था. इसी दौरान बाइक मालिक के एक परिचित की नजर उसपर पड़ी. जैसे ही उसने बाइक चोर को टोका वह भागने लगा. इस पर वहां मौजूद अन्य लोगों ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. मिली जानकारी के अनुसार चोर की पिटाई भी की गयी. इसकी सूचना मिलने पर बरारी पुलिस मौके पर पहुंची और चोर को पकड़ कर अपने साथ लेकर चली गयी. पकड़े गये चोर से शहर में हुई अन्य बाइक चोरी की घटनाओं को लेकर पूछताछ की जा रही है. इधर शुक्रवार दोपहर कोर्ट परिसर के बाहर से एक व्यक्ति की अपाची बाइक चोरी हो गयी. मामले में बाइक मालिक ने तिलकामांझी थाना को आवेदन दिया है. पूर्णिया गोलीकांड मामले में घायल की मौत, पहुंची पूर्णिया पुलिस पूर्णिया जिला में हुए गोलीकांड मामले में घायल को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल लाया गया था. जहां उसे गंभीर स्थिति में भर्ती कराया गया. पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इस बात की जानकारी पाकर पूर्णिया पुलिस भागलपुर पहुंची थी. जहां मायागंज अस्पताल में मृतक के परिजनों का बयान दर्ज करने के बाद शव को भागलपुर में ही पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया गया. पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद शव परिजनों को सौंपा गया. रेंज में निरीक्षण को निकले आइजी, आज बांका में करेंगे समीक्षा व सत्यापन पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी वरीय पुलिस अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में निरीक्षण करने का निर्देशदिया है. इसको लेकर भागलपुर रेंज आइजी विवेक कुमार भी लगातार रेंज के जिलाें में विभिन्न पुलिस प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर रहे हैं. शुक्रवार को निरीक्षण को लेकर नवगछिया पहुंचे थे. जहां उनहोंने नवगछिया अनुमंडल का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार सहित एसडीपीओ और सर्किल इंस्पेक्टर मौजूद थे. आइजी ने पुलिस अधिकारियों द्वारा तैयार किये जाने वाले प्रगति रिपोर्ट और सूपरवीजन की समीक्षा की. उन्होंने बताया कि शनिवार को वह बांका के बेलहर अनुमंडल में डीएसपी और सर्किल इंस्पेकटरों सहित अनुसंधानकर्ताओं के कार्य की समीक्षा करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है