26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहनाई की गूंज से भक्तिमय हुआ बूढ़ानाथ क्षेत्र

बूढ़ानाथ मंदिर में वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार इस बार भी गुरुवार को शारदीय नवरात्र के दौरान भागलपुर के विस्मिल्लाह खां इल्लाह खां के पुत्रों व भाई ने शहनाई वादन किया.

बूढ़ानाथ मंदिर में वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार इस बार भी गुरुवार को शारदीय नवरात्र के दौरान भागलपुर के विस्मिल्लाह खां इल्लाह खां के पुत्रों व भाई ने शहनाई वादन किया. पहली पूजा को सुबह राग भैरव से एवं शाम पुरियाधनाश्री से शहनाई वादन की शुरुआत की. मां की भक्ति की धुन पर शहनाई से सुबह-शाम मंदिर ही नहीं, बल्कि पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो जाता है. मंदिर के प्रबंधक बाल्मिकी सिंह ने बताया कि इल्लाह खां कलाकार के साथ-साथ साधक भी थे, जो श्रद्धापूर्वक हिंदू धर्म के पूजन-त्योहार में भक्ति धुन बजा कर समाज में भक्ति का वातावरण तैयार करते थे. उनके निधन होने पर अब इल्लाह खां के बड़े पुत्र बदरे अली, छोटे पुत्र सागर अली, मंझले पुत्र राशिद अली, भाई नजाकत अली ने उनकी परंपरा को आगे बढ़ाकर शहनाई वादन किया. 1986 से लगातार शारदीय नवरात्रि में बाबा बूढ़ानाथ मंदिर में शहनाई की धुन सुनाते आ रहे हैं. आओ खुशियां बांटे के तहत पेपरदान अभियान शुरू

बैताला फाउंडेशन एवं डॉक्टर बेटियां की टीम ने गुरुवार को आओ खुशियां बांटे कार्यक्रम के तहत पेपरदान अभियान शुरू किया, जो 20 अक्तूबर तक चलेगा. कार्यक्रम संयोजक सोमेश यादव ने बताया कि शहरवासी पेपर, कार्टन, लोहा आदि दान कर सकते हैं. अभियान के दौरान अर्जित पैसों से झोपड़पट्टियों में रह रहे बच्चों की खुशी के लिए चित्रकला प्रतियोगिता, दीपावली पर किट वितरण, शिक्षा पर सेमिनार, छठव्रतियों को प्रसाद का सामान, स्लम एरिया के बच्चों को फिल्म दिखाने का कार्यक्रम अलग-अलग तिथियों में आयोजित की जाएगी. वहीं बैताला फाउंडेशन के अध्यक्ष अमृत जैन ने बताया कि दान करने वाले 7549738184 पर संपर्क कर सकते हैं. नंबर पर फोन आने के बाद टीम के सदस्य जाकर सामान प्राप्त करेंगे।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें