= बांका जिले के धौरैया थाना क्षेत्र के रहने वाले थे व्यवसायी
प्रतिनिधि, सन्हौला
सन्हौला-घोघा मुख्य मार्ग एसएच-84 पर खीरीडार गांव के पास मंगलवार को अनियंत्रित ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार बांका जिले के धोरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत देवडार निवासी सब्जी व्यवसायी अनिल मंडल (40) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मौके पर सन्हौला पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. शव और क्षतिग्रस्त बाइक को घटनास्थल से सन्हौला थाना लाया गया. जानकारी पर मृतक के परिजन थाना पहुंचे. थाना परिसर में शव को देखने हेतु लोगों की भीड़ लगी रही. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घोघा से अनिल मंडल अपनी बाइक पर सब्जी लोड कर सन्हौला की ओर जा रहे थे. तभी सन्हौला की ओर से आ रहे अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे सामने से जोरदार ठोकर मार दिया. जिससे सब्जी एवं बाइक सड़क पर ही तितर-बितर हो गया और वह सड़क पर ही गिर गया.घटनास्थल पर ही व्यवसायी की हुई मौत
टक्कर में अनिल मंडल का सिर फट गया. जिससे उसकी सड़क पर ही मौत हो गयी. मृतक को चार छोटे-छोटे बच्चे हैं. रोज बाजार में सब्जी व्यवसाय का काम कर अपना जीविका चलता था. घर के मुखिया के हादसे में गुजर जाने से परिवार कैसे चलेगा इसकी चिंता में परिजन बेहाल है. बताया जा रहा है पुलिस द्वारा ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है