23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दिन पूर्व क्लिनिक के हंगामा मामले में केस दर्ज

तीन दिन पूर्व क्लिनिक के हंगामा मामले में केस दर्ज

जोगसर थाना क्षेत्र के राधा रानी सिन्हा राेड स्थित क्लिनिक में हंगामा करने के मामले में तीन दिन बाद केस दर्ज कराया गया है. केस दर्ज कराने को दिये गये आवेदन में डाॅ. जानू राज ने उल्लेख किया है कि विगत 20 दिसंबर की रात साढ़े 10 बजे उनकी मां डाॅ. कंचन सिंह से इलाज कराने के लिए खुशबू कुमारी व उनके पति समेत अन्य परिजन आए थे. खुशबू की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें मायागंज अस्पताल जाने की सलाह दी गयी. पर परिजन नहीं माने. उन्होंने उनके क्लिनिक में ही इलाज कराने की बात कही. इसपर उनकी मां ने परिजनों से हस्ताक्षर करवा हाई रिस्क बांड साइन करवाया. और फिर भर्ती मरीजा का प्रसव कराया गया. अगले दिन 21 दिसंबर काे जब उनकी मां मरीजों को देखने के लिए राउंड पर थी, तब खुशबू ने सीने में दर्द व सांस लेने में तकलीफ हाेने की बात कही. मरीज की स्थिति गंभीर देख उसे मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. लेकिन तीन-चार घंटे के बाद संताेष कुमार सिंह समेत कुछ लाेग आए और हंगामा करने लगे. इसके बाद पुलिस को मौके पर बुलाया गया. पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को शांत कराया. टोटो चोरी मामले में केस दर्ज तिलकामांझी थाना क्षेत्र से चोरी हुई टोटो को लेकर केस दर्ज कराया गया है. बांका जिला के बेलहर के रहने वाले धर्मवीर दास की टोटो विगत 16 दिसंबर को सब्जी खरीदने के दौरान चोरी हो गयी. दिये गये आवेदन में उन्होंने कहा है कि वर्तमान में वह विवि क्षेत्र के साहेबगंज में किराये पर रहते हैं. 16 दिसंबर को टोटो चलाते हुए वह सर्किट हाउस के समीप हटिया रोड के मुहाने पर अपनी टोटो लगाकर घर के लिए सब्जी खरीदने चले गये थे. लौटकर आये तो उनकी टोटो वहां से गायब थी. जिसके बाद उन्होंने तिलकामांझी थाना को ओवदन दिया था. आवेदन की जांच के बाद मामले में तिलकामांझी पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें