आशीर्वाद माइक्रोफाइनेंस के नाम पर ऋण धारक ग्राहक से ठगी का मामला प्रकाश में आया है. नारायणपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक गायत्री मंदिर के पास रहने वाले मनोज पोद्दार की पत्नी रूबी देवी ने उक्त बैंक से जरूरत के हिसाब से लोन ली थी. ऋण का किश्त ऑनलाइन माध्यम से संबंधित फिल्ड ऑफिसर के निजी ऑनलाइन संसाधन पर चुकता करती आ रही थीं. जिसका भुगतान होने का मैसेज भी आता था, लेकिन बीते दिनों किश्त चुकाने के तारीक पर दूसरे नंबर से फोन आया और किश्त जमा करने को कहा, उसी दिन नारायणपुर रेलवे स्टेशन के पास के मुकेश यादव की पत्नी फुल कुमारी व पींकेश यादव की पत्नी सोनी देवी को भी किश्त जमा करने के लिए फोन आया. सभी ने बताये गये नंबर पर अपना-अपना किश्त जमा करा दिया. बाद में जब ओडी विजिट के लिए आये फिल्ड डेवलपमेंट ऑफिसर व अन्य कर्मी किश्त जमा करने के लिए कहा तो सभी भौचक्का रह गये. इन लोगों ने किश्त जमा करने की जानकारी आये हुए कर्मियों को दी. तब इन लोगों को साइबर ठगी की जानकारी हुई. जानकारी के अनुसार बलाहा के मीरा देवी से 3720, रीना देवी मधुरापुर से 3720 व सिकंदर कुमार सिंह की पत्नी बेबी देवी निवासी नन्हकार कोरचक्का से दस हजार से अधिक रुपये ठगा लिए. बेबी देवी ने मामले की प्राथमिकी साइबर थाना भागलपुुर में दर्ज करयी है. आशीर्वाद माइक्रोफाइनेंस के एरिया हेड नंदलाल कुमार ने बताया कि यह साइबर फ्राॅड का मामला है. पीड़ित साइबर ठग के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायें. हमारे यहां से ग्राहक का डेटा लीक नहीं हुआ है. मारपीट करने का आरोपित गिरफ्तार नवगछिया. दूसरी पत्नी के साथ मिल कर मारपीट करने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित जंगली टोला कदवा का फंटुस मंडल है. फंटूस मंडल दो माह पहले किसी लड़की से शादी कर ली थी. दूसरी पत्नी से मिलकर पहली पत्नी से मारपीट करता था. पहली पत्नी के बयान पर कदवा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है