Bihar News: छठ महापर्व तैयारी अब शुरू हो चुकी है. मंगलवार को नहाय खाय के साथ ही इस महापर्व की शुरुआत हो जाएगी. बिहार में भी श्रद्धालु गंगा घाटों पर स्नान के लिए जमा हो रहे हैं. वहीं भीड़ में चोर भी हाथ साफ करने की फिराक में घूम रहे हैं. भागलपुर के सुल्तानगंज में नमामि गंगे घाट पर एक महिला चोर को लोगों ने पकड़ा जो एक व्रती के गले से सोने का चेन छीनकर भाग रही थी.
चेन खींचकर भाग रही महिला पकड़ी गयी
सुलतानगंज में छठ महापर्व को लेकर गंगा स्नान करने आयी व्रतियों को लेकर गंगा घाट पर काफी भीड़ देखी जा रही है. रविवार को घाट पर उमड़ी भीड़ का फायदा उठाकर एक महिला चोर ने एक छठ व्रती का चेन उसके गले से छीन लिया. पीड़िता तारापुर थाना क्षेत्र की ज्योति देवी हैं जो छठ व्रत की तैयारी में जुटी हैं और रविवार को सुल्तानगंज गंगा स्नान के लिए आयी थीं.
ALSO READ: Photos: पटना में छठ घाट हो रहे तैयार, रात में जगमग कर रहे गंगा किनारे की देखिए खूबसूरती…
चेन खींचकर व्रती को गंगा में धकेला
छठ व्रती महिला ने सुल्तानगंज के थानाध्यक्ष को बताया कि गंगा में स्नान के लिए वह पानी में प्रवेश कर रही थीं. इसी दौरान एक महिला ने पीछे से उसके गले से चेन खींच लिया. इतना ही नहीं, चेन खींचने के दौरान उसे पानी में धकेल भी दिया और भागने लगी. जिसके बाद महिला ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया.
घाट पर लोगों ने महिला चोर को पकड़ा, पुलिस के हवाले किया
गंगा में गिरी व्रती के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों को माजरा समझ में आ गया और चेन खींच कर भाग रही महिला को उन्होंने पकड़ लिया. लोगों ने उस महिला चोर को पुलिस के हवाले कर दिया. थानाध्यक्ष प्रियरंजन ने बताया कि आरोपी महिला के साथ दो बच्चे हैं. महिला से पूछताछ की जा रही है.
पर्व-त्योहारों में बढ़ती है चोरी-झपटमारी की घटना
गौरतलब है कि त्योहार के दौरान चेन छीनने वाले झपटमार काफी अधिक सक्रिय हो जाते हैं. चेन स्नेचिंग के मामले पर्व-त्योहारों में बढ़ जाते हैं. सुल्तानगंज के नमामि गंगे घाट पर श्रावणी मेले के दौरान भी चोर सक्रिय रहते हैं और श्रद्धालुओं को उनकी लापरवाही भारी पड़ जाती है. लोगों को सतर्क किया जाता है कि वो अपने सामान आदि का विशेष ख्याल रखें.