22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्य पार्षद ने वार्डों में हो रहे कार्यों का जायजा लिया

मुख्य पार्षद ने वार्डों में हो रहे कार्यों का जायजा लिया

सुलतानगंज. नप वार्ड संख्या 27, 28 व 21 में मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने आवश्यकता अनुसार वार्डों में 10 लाख की राशि की योजना स्वीकृत होने के बाद कार्यों का जायजा लिया. नप क्षेत्र में सड़क और नाला निर्माण के बाद पेयजल समस्या को देखते हुए एक पियाऊ की स्वीकृति दी. मुख्य पार्षद ने बताया कि अविलंब कार्य कराया जायेगा. वहीं सड़क पर बिजली पोल की आवश्यकता को देखते हुए बिजली विभाग के एसडीओ से की. उन्होंने कहा कि नप क्षेत्र में लोगों की सुविधा को देखते हुए विकास कार्य में गति लाने का निर्देश दिया गया है. मौके पर पार्षद नवीन कुमार बन्नी, संजय चौधरी, सुभाष कुमार, सलिता देवी, पार्षद प्रतिनिधि ऋषि मंडल सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.

चोरी की दो बाइक के साथ तीन गिरफ्तार

बिहपुर. झंडापुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत विक्रमपुर गांव में छापेमारी कर चोरी की दो बाइक के साथ तीन चोर को गिरफ्तार किया है. झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार ने कहा कि गिरफ्तार चोरों की निशानदेही पर चोरी की दो बाइक बरामद की गयी. थानाध्यक्ष ने कहा कि गिरफ्तार चोरों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. मड़वा के विलास कुमर के पुत्र कन्हैया कुमर की बाइक विगत दिनों रजिस्ट्री ऑफिस से चोरी हुई थी. झंडापुर थाना में अज्ञात चोर के विरुद्ध आवेदन दिया था. बाइक मालिक कन्हैया को पता चला कि राजा और गुलशन ने मिल कर बाइक चोरी की है. मंगलवार को रजिस्ट्री ऑफिस बिहपुर के समीप राजा और गुलशन को ग्रामीणों ने खदेड़ते हुए जमालपुर गुमटी के पास पकड़ झंडापुर थाना के एसआई धनजी सिंह को सुपुर्द कर दिया. दोनों की निशानदेही पर विक्रमपुर से राजा कुमार पिता जवाहर महतो को दो बाइक के साथ गिरफ्तार कर किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें