13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीओ के वाहन से बच्चा जख्मी, मुआवजा को लेकर वाहन रोका

इंग्लिश चिचरौन पंचायत के नया टोला मोतीचक के समीप अकबरनगर-सुलतानगंज मुख्य मार्ग एनएच-80 पर सड़क पार करने के दौरान सीओ सुलतानगंज के वाहन के धक्के से एक छह वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया.

इंग्लिश चिचरौन पंचायत के नया टोला मोतीचक के समीप अकबरनगर-सुलतानगंज मुख्य मार्ग एनएच-80 पर सड़क पार करने के दौरान सीओ सुलतानगंज के वाहन के धक्के से एक छह वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. घायल बालक की पहचान मोतीचक नया टोला के शत्रुघ्न मंडल के छह वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद आसपास के ग्रामीण घटनास्थल की तरफ दौड़े. ग्रामीणों ने सीओ के वाहन को घटनास्थल पर ही रोक लिया. ग्रामीण सीओ को रोक कर मुआवजे की मांग करने लगे. सूचना पर सुलतानगंज व अकबरनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों थाना की पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बूझ कर मामला शांत कराया. सुलतानगंज सीओ रवि कुमार ने बताया कि बच्चा के अचानक बीच सड़क पर आने से वाहन की चपेट में आ गया.प्राथमिक उपचार के लिए सुलतानगंज भेजा गया. जहां स्थिति को गंभीर देखते हुए भागलपुर रेफर किया गया है. अभी बच्चे का इलाज चल रहा है.

भाई के साथ मारपीट

घरेलू विवाद को लेकर नवगछिया थाना के श्रीपुर निवासी राजीव कुमार सिंह को उसके भाईयों ने ही मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल का इलाज अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में करवाया गया. पीड़ित ने भाई संजीव सिंह, पत्नी रविता देवी, ससुर खगड़िया जिला के छोटी पसराहा निवासी बहादुर सिंह पर मारपीट का आराेप लगाया है. उन्होंने बताया कि मेरे भाइयों ने मेरी पत्नी के साथ मारपीट की थी. मैने केवल पूछा कि मेरी पत्नी के साथ मारपीट क्यों की. इसी बात को लेकर सभी ने मिलकर मुझे मारपीट कर घायल कर दिया. घायल का इलाज अनुमंडल अस्पताल नगवछिया में करवाया गया.

हार्ट अटैक से सब इंस्पेक्टर की मौत

किशनदासपुर गांव के सारन जिला के अकीलपुर थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर प्रदीप यादव (55) का हार्ट अटैक से मंगलवार को मौत हो गया. बताया जा रहा है कि प्रदीप सारन जिला से रविवार को परिवार के साथ छठ पर्व मनाने के लिए अपने पैतृक घर पहुंचे थे. मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है. सीने में दर्द होने के बाद स्थानीय डॉक्टर को दिखाने के बाद सब इंस्पेक्टर को अनुमंडल अस्पताल कहलगांव ले जाया गया. तब तक बहुत देर हो चुकी थी. डॉक्टर ने मृत घोषित करार किया. सबसे छोटे पुत्र अभिषेक ने बताया कि प्रदीप यादव मधुमेह रोग से भी पीड़ित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें