कहलगांव केंद्रीय विद्यालय का स्थापना दिवस रविवार को विद्यालय परिसर में धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्या ने अतिथियों संग दीप प्रज्ज्वलित कर की. कार्यक्रम में डॉ सुष्मिता सिंह सीएमओ जीवन ज्योति अस्पताल, शशांक व मिस रोजलीन मानव संसाधन विभाग एनटीपीसी, सेवानिवृत्त अध्यापकों में श्रीकुमार राजेश, आरके झा , एके सिंह, एके मिश्रा, खगेश्वर पासवान व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों में अनिरुद्ध कुमार व पंकज कुमार सिन्हा उपस्थित रहे. विद्यालय प्राचार्या डॉ जया पांडेय मिश्र ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुये केंद्रीय विद्यालय संगठन के उद्देश्य और महत्त्व पर प्रकाश डाला. वरिष्ठ शिक्षक मणिराज भारती ने केवीएस का संक्षिप्त इतिहास, इसके लक्ष्य और वर्तमान समय में प्रासंगिकता को साझा किया. अतिथियों ने विद्यालय की सराहना की और समाज में योगदान पर प्रकाश डालते हुए पूरे विद्यालय परिवार का उत्साहवर्धन किया. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने नृत्य, कहानी कथन, लघु नाटक, गीत आदि विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ हिंदी शिक्षक डॉ. अजीत नंदन मिश्र ने किया.
अगलगी में दो घर समेत लाखों का सामान राख
बिहपुर दक्षिण पंचायत के सोनवर्षा वार्ड दो एगरबिग्घी टोला में रविवार की शाम में अगलगी की घटना में दो घर समेत लाखों का नुकसान हुआ है. जानकारी के अनुसार, इस घटना में अरुण पंडित व पिंटू पंडित का कच्चा मकान पूरी तरह राख हो गया. बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद गांव के लोगों ने इसपर काबू पाने की कोशिश की, तभी गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने के बाद आग और भयावह हो गया. इसके बाद लोग वहां से इधर-उधर भागने लगे. घटना में दो घर व उसमें रखे पकड़ज्ञ, अनाज, घरेलू फर्नीचर, जेवर समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गया. मुखिया नीनारानी ने घटना की जानकारी सीओ व थाना को दी. इसके बाद फयरब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच और आग पर काबू पाया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका. मौके पर पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण उर्फ फोर्ड व अजय उर्फ लाल कुंवर ने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद व सहयोग का आश्वासन दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है