24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोनस की मांग को लेकर सफाई कर्मी हड़ताल पर

कहलगांव नगर पंचायत के सफाई कर्मी बोनस की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं

कहलगांव नगर पंचायत के सफाई कर्मी बोनस की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं. बुधवार को शहर की सफाई व्यवस्था बाधित रही. सफाई नहीं होने से दुर्गा पूजा के मौके पर मुख्य सड़क समेत कई स्थानों पर कूड़े का अंबार लगा हुआ है. जिससे पूजा करने आये लोगों को परेशानी हो रही है. वहीं इसको लेकर नगर पंचायत में बोर्ड की बैठक बुलाई गई. जिसमें वार्ड पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड क्षेत्र में हड़ताल की स्थिति में सफाई का जिम्मा अपने हाथों में लिया. दूसरी तरफ सफाई कर्मियों से बातचीत कर कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश कुमार सिन्हा ने बताया कि बिहार सरकार बोनस नहीं देती है तो हम कैसे देंगे. सफाई कार्य का जिम्मा टेंडर के अनुसार संवेदक को दिया गया है. नगर पंचायत के द्वारा बोनस का कोई प्रावधान नहीं है. नो वर्क नो पे का नियम लागू है.

आरएसएस के स्थापना दिवस पर पथ संचलन

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस व दुर्गापूजा के सप्तमी तिथि पर बुधवार को नारायणपुर खंड की ओर से पथ संचलन कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर बलाहा से शुरू किया गया. पथ संचलन मधुरापुर बाजार के काली मंदिर से होकर स्वर्ण चौक, स्टेट बैंक, बापू द्वार चौक व शिवाजी चौक होते उपेंद्र कुशवाहा सेवा सदन बलाहा में पहुंच कर संपन्न हुआ. मौके पर प्रचारक मनु शेखर कुमार, जिला व्यवस्था प्रमुख अनिल कुमार, खंड कार्यवाह विशाल सिंह, खंड संघ चालक अनिल यादव, दिनेश यादव, राजेंद्र यादव, विजय सिंह, प्रेम, प्रदीप, मनीष, चितरंजन, सुमित, कुन्दन सहित सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवक मौजूद थे.

सीएचसी में 183 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच

सीएचसी में बुधवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच शिविर का आयोजन किया गया. पीएचसी प्रभारी डाॅ सुजीत कुमार और महिला चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों ने 183 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व (एएनसी) जरूरी स्वास्थ्य जांच कर परामर्श दिया. गर्भवती महिलाओं को रहन-सहन, साफ-सफाई, खान-पान, गर्भावस्था के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां समेत अन्य चिकित्सा परामर्श दिया. पीएचसी प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान मेडिकल टीम ने गर्भवती महिलाओं की हीमोग्लोबिन, यूरिन, एचआइवी, ब्लड ग्रुप, बीपी, हार्ट-बिट की जांच की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें