25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur news टीएलएम मेला के चयन में धांधली की शिकायत

बीआरसी के समीप प्रखंड स्तरीय टीएलएम मेला में शाहकुंड मवि कन्या की शिक्षिका पामिता कुमारी ने धांधली की शिकायत बीइओ को आवेदन दे की है

शाहकुंड बीआरसी के समीप प्रखंड स्तरीय टीएलएम मेला में शाहकुंड मवि कन्या की शिक्षिका पामिता कुमारी ने धांधली की शिकायत बीइओ को आवेदन दे की है. शिक्षिका ने कहा है कि टीएलएम मेला में निर्णायक मंडल ने चयन में अपने विद्यालय का चयन किया है. शिक्षिका ने बताया कि चयन का विरोध किया गया, तो निर्णायक मंडल कुछ भी सुनने को तैयार नहींं थे. शिक्षिका ने बीइओ से टीएलएम मेला की जांच कर रद्द करने और पुःन कराने की मांग की. शिक्षिका के इस आरोप से टीएलएम मेला विवादों में घिर गया है.

शाहकुंड में डॉक्टर का निधन, शोक

शाहकुंड के चर्चित प्राइवेट डाॅक्टर डाँ नेम नारायण सिंह का उनके पैतृक आवास पर निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमारी से पीड़ित थे. उनके निधन पर स्थानीय रामविलास सिंह, मो चांद, श्याम यादव ने अपूरणीय क्षति बता शोक व्यक्त किया.

गोबरांय गांव में विवाहिता की मौत, प्रताड़ना का केस दर्ज

शाहकुंड सजौर थाना क्षेत्र के गोबरांय गांव में विवाहिता ने गले में फंदा लगा खुदकुशी मामले में पिता चंदरपुर गांव के पप्पू राम ने ससुराल पक्ष के लोगों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगा सजौर थाना में केस दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष सूरज सिंह ने बताया कि विवाहिता के पिता ने दहेज में दो लाख रुपये और बाइक की मांग पूरा नहीं करने पर प्रताड़ना से तंग आकर बेटी ने खुदकुशी कर ली. पिता ने सास, गोतनी, भैसूर सहित पांच लोगों पर थाना में केस दर्ज कराया है. पांच दिन पूर्व विवाहिता ने गले में फंदा लगा खुदकुशी कर ली थी.

बिजली चोरी का चार लोगों पर केस दर्ज

संदीप कुमार सुमन कनीय विद्युत अभियंता कहलगांव ने कहलगांव थाने में चार लोगों के विरुद्ध बिजली चोरी करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. काजीपुरा वार्ड दो के नाटु तांती के पुत्र मदन गोपाल तांती, स्व मो बफ़ाती के पुत्र मो आजाद और वार्ड तीन के मो बैजू मियां के पुत्र मो अकरम तथा विक्रमशिला नगर के स्व चंद्रदीप प्रसाद गुप्ता के पुत्र प्रशांत कुमार को अभियुक्त बनाया गया हैं. गुप्त सूचना पर छापेमारी दल का गठन कर कहलगांव थाना क्षेत्र में छापेमारी की गयी थी, जिसमे उन्हें बिजली चोरी करते पकड़ा गया. छापामारी दल में संदीप कुमार सुमन कनीय अभियंता के साथ भीखन मंडल, मनोज कुमार एवं गौरव कुमार मानव बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें