24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवोदय में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण का लक्ष्य पूरा करें

जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने निरीक्षण समिति सदस्यों के साथ बुधवार को नवोदय विद्यालय नारायणपुर का जायजा लिया

जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने निरीक्षण समिति सदस्यों के साथ बुधवार को नवोदय विद्यालय नारायणपुर का जायजा लिया. डीएम ने सबसे पहले नवोदय में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण का निर्धारित लक्ष्य पूरा करने का निर्देश डीइओ को दिया. वहीं, प्राचार्य के बिजली संबंधी समस्या बताने पर बिजली विभाग के सहायक अभियंता को एक सप्ताह में समस्या सुलझाने तथा 100 केवीए की जगह 200 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगवाने को कहा. बच्चों को एकत्रित होने के लिए अस्थाई शेड निर्माण करवाने के लिए बीडीओ नारायणपुर को स्थानीय विधायक से संपर्क स्थापित कर उनकी निधि से बनवाने को कहा. वहीं, पेयजल के लिए पीएचइडी के अभियंता को सर्वे कर जलापूर्ति की एक विशेष योजना की स्वीकृति विभाग से प्राप्त करने का निर्देश दिया. तत्काल नजदीक के नल जल योजना से पाइप से जलापूर्ति करने को कहा. साथ ही सिविल सर्जन को एक सप्ताह में स्कूल के सभी बच्चों की चिकित्सा जांच के लिए सैंपल एकत्रित कर विभिन्न लैब से जांच करवाने को निर्देश दिया. विद्यालय में नवीकरणीय ऊर्जा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से डीइओ को निर्देश दिया गया की 50 विद्यालय का चयन कर, जिसमें नवोदय विद्यालय भी शामिल हो, सोलर लाइट सिस्टम को प्रोत्साहित किया जाये. वहीं, बीडीओ को स्थानीय विधायक से संपर्क करके हाई मास्ट लाइट लगवाने का निर्देश दिया. डीएम ने बच्चों द्वारा बनायी गयी पेंटिंग व मूर्ति कला का निरीक्षण किया. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया, स्थानीय मुखिया और दो अभिभावक मौजूद थे.

जीविका के बालाहार प्रोसेसिंग यूनिट पहुंचे डीएम

नगरपारा उत्तर ग्राम पंचायत में जीविका के माध्यम से संचालित अन्नपूर्णा जीविका महिला बालाहार उत्पादक समूह, नारायणपुर की ओर से बनाये जा रहे बच्चों के आहार (बालाहार) का अवलोकन डीएम ने किया. बिहार कृषि विवि पूसा, समस्तीपुर की प्रो उषा ने इस व्यंजन का पेटेंट कराया है. इसके दो यूनिट संचालित हैं. पहला बिहार के पूसा में व दूसरा भागलपुर के नारायणपुर नगरपारा उत्तर ग्राम पंचायत में. छह माह से अधिक उम्र के बच्चों को मां के दूध के साथ-साथ भोजन की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए यह बालाहार दिया जाता है. इसे तैयार करने के लिए 450 ग्राम गेहूं का आटा, 110 ग्राम मूंग की दाल, 130 ग्राम दूध का पाउडर, 240 ग्राम चीनी का पाउडर व 200 ग्राम गाय का घी मिलाया जाता है. बालाहार के एक पैकेट की कीमत 12 रुपये है. इससे बच्चों को 370 ग्राम कैलोरी ऊर्जा प्राप्त होती है. 14 ग्राम प्रोटीन, 03 ग्राम वसा, 279 मिलीग्राम कैल्शियम और तीन मिलीग्राम आयरन की पूर्ति होती है. मौके पर डीएम और उप विकास आयुक्त को बालाहार का चार पैकेट भेंट स्वरूप जीविका दीदी ने दी. मौके पर बीडीओ खुशबू कुमारी, जीविका बीपीएम बीएन विहंगम, थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार सहित संबंधित कर्मी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें