सामाजिक न्याय आंदोलन के बैनर तले रविवार को बिहपुर के बहुजन चेतना केंद्र में चौतरफा लूट-हकमारी और सरकारों के झूठ के खिलाफ हक-हिस्सा और विकास के एजेंडा पर एकजुटता और संघ को आगे बढ़ाने के लिए सम्मेलन आयोजित हुयी. सम्मेलन से पूर्व हुए संवाद यात्रा के दौरान लोगों से जुड़े सवालों को गौतम कुमार प्रीतम ने विस्तार से रखा. गौतम ने कहा कि बहुजन समाज आज भी गरीबी में जीवन जी रहा है. कर्ज की मार झेल रहा है. बेरोजगारी चरम पर है. बहुजनों में बहुतों के पास आज भी वास भूमि नहीं है. विकास व कल्याणकारी योजनाओं में भारी लूट है. किसान और बुनकर बदहाल हैं. सामाजिक न्याय आंदोलन (बिहार) के रिंकु यादव ने कहा कि बहुजनों को सम्मान, हिस्सेदारी और बराबरी के साथ बिहार के बदलाव व विकास के लिए लड़ना होगा. सामाजिक न्याय आंदोलन (बिहार) के विनय कुमार सिंह और अर्जुन शर्मा ने कहा कि बिहार की महागठबंधन सरकार द्वारा एससी, एसटी व ईबीसी-बीसी आरक्षण को बढ़ाकर 65% किया गया. पटना हाईकोर्ट ने 65 प्रतिशत आरक्षण के प्रावधान को रद्द कर दिया. मौके पर जिला परिषद मोइन राईन व राजद जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान पृथ्वी शर्मा, राजेश पंडित मंजूला देवी, ज्योति देवी श्यामनंदन सिंह, नसीब रविदास, अशोक अंबेडकर, रघुनंदन ठाकुर, सुधीरचंद्र शास्त्री, मो आकिब, अनुपम आशीष, निर्भय कुमार, पाण्डव शर्मा, ऋतुराज, पमपम कुमार, हमीद अंसारी, परवेज आलम, विभाष कुमार व अन्य लोग मौजूद थे.
कहलगांव में तीन घंटे तक जाम, अतिक्रमण हटाने के लिए चलाया जाएगा अभियान
शहर में एनएच-80 पर छुट्टी वाले दिन रविवार को दोपहर बाद 2 बजे से संध्या के 5 बजे तक बजे तक भीषण जाम लगा रहा. जाम की वजह एनएच पर अतिक्रमण, नो एंट्री का पालन नहीं और बेतरतीब ढंग से टोटो का परिचालन बताया जा रहा है. जाम की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. मालूम हो गणपत सिंह हाई स्कूल से लेकर शारदा पाठशाला हाई स्कूल के मैदान तक एनएच 80 पर अतिक्रमण की भरमार है. फुटकर दुकानों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. पूजा पर सजी दुकानें भी अभी तक नहीं हटी है. इस क्षेत्र में एक साथ दो बड़े वाहनों के प्रवेश से जाम लग जाता है.
हालांकि, इस दौरान स्टेशन चौक पर ट्रैफिक पुलिस के एक जवान प्रतिनियुक्ति दिखे. जो जाम हटवाने में असमर्थ रहे. दीपावली व छठ पर्व की समाप्ति के बाद दूसरे जगह से आए लोग लौट रहे हैं. जिस वजह से शहर में आम दिनों की तुलना वाहनों का परिचालन अधिक हो रहा है.इस संदर्भ में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश कुमार सिन्हा ने बताया कि सभी पर्व की समाप्ति हो गई है.नगर पंचायत क्षेत्र में लगने वाली भीषण जाम को लेकर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा. सोमवार को नोटिस निकाल कर फुटकर दुकानदारों को अतिक्रमण खाली करने के लिए कहा जाएगा. उसके बाद थाना से पुलिस बल के साथ अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है