20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलाशयों पर उमड़ी आस्था

जलाशयों पर उमड़ी आस्था

जलाशयों पर उमड़ी आस्था जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह भगवान भास्कर को दिया गया अर्घ नवगछिया, खरीक, बिहपुर, सुलतानगंज, अकबरनगर, कहलगांव, पीरपैंती, घोघा, जगदीशपुर लोक आस्था का महापर्व जिले के ग्रामीणों क्षेत्र पूरी निष्ठा के साथ संपन्न हुआ. गुरुवार शाम व शुक्रवार सुबह जलाशयों पर व्रतियों व श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. सूर्यदेव की आराधना करते हुए अर्घ दिया. छठ गीतों से पूरा इलाका गुंजायमान रहा. खरीक प्रतिनिधि उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ देने के लिए श्रद्धालु सुबह करीब तीन बजे से ही अपने-अपने नजदीकी छठ घाट पहुंचने लगे थे. प्रखंड के उस्मानपुर, राघोपुर, खैरपुर, चोरहर, भवनपुरा समेत अन्य जगहों पर भव्य छठ घाट बनाया गया था. प्रखंड के उस्मानपुर-मिरजाफरी के मध्य स्थित सूर्य मंदिर के प्रांगण में छठ पूजा के अवसर पर भव्य मेले का आयोजन किया गया. जिसमें कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. छठ घाटों को पूजा कमेटी और श्रद्धालुओं द्वारा चकाचौंध तरीके से संजाया-संवारा गया था.वहीं, घाट परिसर में बनायी गयी रंग-बिरंगी रंगोली देखते बन रहा था एवं विश्वकर्मा चौक से कलबलिया धार छठ घाट तक लाइट का भी पूजा कमेटी ने व्यवस्था की थी. इधर, बिहपुर प्रतिनिधि के अनुसार गंगा व कोसी के घाटों पर उदीयमान सूर्य को अर्घ देने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में पर्व का समापन हुआ. बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर, झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार, बिहपुर बीडीओ सत्यनारायण व सीओ लवकुश कुमार मुस्तैद दिखे. — पीरपैंती में शारदा सिन्हा के नाम पर घाट का नामकरण नहाय-खाय के दिन बड़ी मोहनपुर में छठ घाट बनाने के क्रम में तीन बच्चों की मौत का प्रभाव छठ पूजा पर पड़ा. लोक गायिका शारदा सिन्हा की मौत से गमजदा उनके फैंस ने झुरकुसिया छठ घाट का नामकरण शारदा सिन्हा घाट किया. घाट के व्यवस्थापकों पंकज सिंह,सोनू सिंह,नीलेश सिंह,ललन साह, हरेराम सिंह,श्रवण यादव आदि ने सक्रियता दिखाई. वहीं कृषि मैदान स्थित तालाब पर प्रमुख रश्मि कुमारी व उनके पति ने छठ घाट पर भगवान भास्कर को अर्घ दिया व व्यवस्था का बीडीओ अभिमन्यु कुमार,थानाध्यक्ष पुनि नीरज कुमार आदि व्यवस्था संभालने में जुटे रहे. —- कहलगांव में आधा दर्जन प्रतिमा स्थापित कहलगांव और बटेश्वर स्थित उत्तरवाहिनी गंगा घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे. शहर के कालीघाट, राजघाट, चारोधाम घाट, सतीघाट, काजीपुरा घाट, श्मशान घाट में आस्था से छठ पूजा की गयी. एसडीओ अशोक कुमार मंडल, एसडीपीओ शिवानंद सिंह, बीडीओ राजीव रंजन ,नगर अध्यक्ष संजीव कुमार, पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश कुमार सिन्हा नौका से कहलगांव शहर के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया. कहलगांव राजघाट, अंबेडकर चौक, हाट स्थित बजरंगबली चौक, कालीघाट, पूरब टोला में छठ मां की प्रतिमा स्थापित की गयी है. करीब आधा दर्जन प्रतिमा स्थापित की गयी है. —- घोघा में सांसद ने की चाय की सेवा क्षेत्र के प्रशस्तडीह,कोदवार,गोपालपुर,ताड़र,साधुपुर,ओलपुरा सहित आसपास सटे गांव के श्रद्धालुओं ने तालाब तट पर पूजा अर्चना व अर्घ अर्पण किया. उत्तरी हिस्से से सटे गांव आमापुर,पक्कीसराय,शाहपुर,कुलकुलिया,गोलसड़क,ब्रह्मचारी टोला,आठगांवा,पन्नूचक,शंकरपुर इत्यादी के श्रद्धालुओं ने कटरिया नदी तट पर पूजा की.अर्घ अर्पण के बाद वापस लौटने के क्रम मे श्रद्धालुओं की सेवा मे सांसद अजय मंडल तत्पर दिखे.घोघा स्थित अपने आवास के सामने स्वयं अपने से श्रद्धालुओं को चाय सर्व करते रहे.मौके पर उनके साथ छात्र अमर संघ के अजय उर्फ टुनटुन साह,मुकेश कुमार जोशी,डॉ वजीर आजम,उदय भारती,मुनेश्वर मंडल,संजीव कुमार,लालू कुमार, सहित दर्जनों सहयोगी साथ रहे. अकबरनगर: घाटों पर उमड़े श्रद्धालु क्षेत्र के अमिया घाट,हटिया घाट,आसपास के विभिन्न घाटों सहित अन्य जगहों पर नपं द्वारा साफ सफाई कर सजाया गया था. थाना क्षेत्र के इंग्लिश चिचरौंन स्थित छठ घाट पर भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित की गयी थी. सभी घाटों पर श्रद्धालु पूजा के लिए उमड़े. उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद छठ महापर्व का समापन क्षेत्र के बैजानी, जगदीशपुर, भवानीपुर देशरी, सैनो, कोला नारायणपुर, रिक्शाडीह, चांदपुर सहित विभिन्न गांवों में उगते सूर्य को अर्घ दिया गया. जगदीशपुर छठ घाट पर भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित की गयी थी. विभिन्न घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे. —- सन्हौला. गेरुआ नदी, विभिन्न तालाबों, नहरों आदि में भगवान भास्कर को अर्घ अर्पण किया, वही क्षेत्र के फाजीलपुर, सखुआ, पोठिया सहित कई जगहों पर भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापना के साथ रात्रि जागरण का आयोजन हुआ.युवा छठ समिति फाजीलपुर के द्वारा फाजीलपुर हनुमान मंदिर परिसर में भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापना के साथ साथ भक्ति संगीत जागरण का आयोजन किया, कार्यक्रम का उद्धघाटन कहलगांव विधायक पवन कुमार यादव,ताड़र कॉलेज के प्राचार्ज डॉक्टर प्रदीप कुमार,फाजिलपुर सकरामा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विजय मंडल आदि ने किया. इस दौरान सन्हौला भाजपा मंडल अध्यक्ष राजकुमार चौधरी, भाजपा वरिष्ठ नेता गोपाल मंडल, कुलदीप मंडल, डॉक्टर मोहिबुल्लाह, प्रदीप कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें