सुलतानगंज मुरारका कॉलेज में इंडोर स्टेडियम सह बहुउद्देशीय सभागार निर्माण के लिए शुक्रवार को स्थल निरीक्षण भागलपुर जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार ने किया. खेल पदाधिकारी ने कहा कि जितनी आवश्यकता है, उसके अनुरूप यहां जमीन उपलब्ध हो गयी है. प्रतिवेदन प्रधान सचिव खेल विभाग पटना को भेज दिया जायेगा. प्राचार्य डॉ अमरकांत सिंह ने कहा कि इंडोर स्टेडियम बनने से छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त इस क्षेत्र के खिलाड़ियों को काफी लाभ होगा. कॉलेज के खेल सचिव डॉ कुमार प्रभाष, डॉ मुकेश कुमार, डॉ रोहित सिंह मौजूद थे.
सुलतानगंज थाना क्षेत्र के दो विभिन्न स्थानों पर सडक दुर्घटना में बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी का इलाज रेफरल अस्पताल में किया गया. शाहाबाद के जख्मी निशांत कुमार को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज,भागलपुर रेफर कर दिया गया. जख्मी ने बताया कि अकबरनगर के समीप बाइक चालक ने धक्का मार दिया, जिससे गिर गये. बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी. शंभुगंज का दूसरा जख्मी अभिषेक कुमार का भी रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज, भागलपुर रेफर कर दिया गया है. जख्मी ने बताया कि सुलतानगंज-तारापुर सड़क मार्ग पर शिवनंदनपुर के समीप बाइक में बस ने धक्का मार दी. बाइक से गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी.
बगड़ी में अपराधियों ने किसान के बासा में लगायी आग
खरीक थाना क्षेत्र के बगड़ी बहियार में बेखौफ अपराधियों ने किसान के बासा में आग लगा दी, जिससे कुछ ही समय में किसान का बासा जल कर राख को गया. खेत खलिहान में राम में खेतों में रह कर किसानी व पशुपालन कर रहे किसानों में दहशत है. पीड़ित बासा मालिक बगड़ी के निरंजन मोदी ने खरीक थाना में आवेदन दिया है, जिसमें कहा कि मैं गुरुवार की देर रात करीब 09 बजे खाना खाने बगड़ी गांव अपने घर गया. खाना खाकर 11 बजे पुनः बासा पर आया, तो देखा कि मेरा बासा में आग लगी है और बासा समेत बासा के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. घटना की जानकारी पर पहुंचे लोगों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया. बासा के अंदर रखे एक मवेशी की झुलस कर मौत हो चुकी थी और पांच हजार नकद सहित बासा के अंदर का सारा सामान जल कर राख हो गया था. मुझे पूर्ण विश्वास है कि बेखौफ अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है