Bhagalpur News: भागलपुर शहर में रेलवे ब्रिज नंबर-152 के स्थान पर प्रस्तावित नये फ्लाईओवर ब्रिज (भोलानाथ पुल) का निर्माण कार्य चल रहा है. भूमि से संबंधित एसआइए व विशेषज्ञ समूह द्वारा मूल्यांकन करने के बाद रिपोर्ट सौंपी गयी है. रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने संबंधित परियोजना के लिए भू-अर्जन की कार्रवाई को लेकर अधिसूचना प्रकाशन करने का निर्देश दिया. निर्देश मिलने के बाद जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
118 परिवार होंगे प्रभावित
प्रस्तावित परियोजना के लिए प्रस्तावित भूमि जगदीशपुर अंचल के नगरपालिका के अंतर्गत स्थित है. सर्वे वार्ड नंबर-12 (वर्तमान वार्ड नंबर-36) में रकबा 0.37968 एकड़ और सर्वे वार्ड नंबर-30 (वर्तमान वार्ड नंबर-47 व 48) में रकबा 0.37780 एकड़ भूमि अर्जित की जा रही है. उक्त प्रभावित नगरपालिका क्षेत्र में प्रत्यक्ष रूप से परियोजना प्रभावित परिवारों की संख्या 118 है.
विशेषज्ञ समूह ने यह दी है रिपोर्ट
विशेषज्ञ समूह द्वारा यह रिपोर्ट दी है कि प्रस्तावित परियोजना के कार्यान्वयन से किसी सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान नहीं होगा. प्रभावित क्षेत्रों में कोई भी स्कूल, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य केंद्र, पोस्ट ऑफिस, संकुल संसाधन केंद्र, खेल का मैदान, बाजार, सरकारी इमारत ध्वस्त नहीं होंगे. साथ ही सड़क और बिजली व्यवस्था भी प्रभावित नहीं होगी. परियोजना से लोगों की जीवनशैली पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. आवागमन भी सरल होगा. सार्वजनिक यातायात के साधन बढ़ेंगे. हाट-बाजार तक पहुंच आसान होगी. समग्र विकास को बल मिलेगा.
परियोजना से शहरवासियों को जितना नुकसान होने की आशंका है, उसकी तुलना में होने वाला लाभ अधिक होते दिख रहा है. भूमि की क्षति की तुलना में क्षेत्र के लोगों को सामाजिक व आर्थिक लाभ के साथ दूरगामी सकारात्मक प्रभाव होगा.