बिहपुर प्रखंड के सोनबर्षा रामनगर में चल रहे श्री विष्णु महायज्ञ को लेकर रविवार को बिहपुर आसपास के इलाके से आस्था का जनसैलाब उमड़ने लगा है. महायज्ञ के छठे दिन आयोजनकर्ता ने बताया कि मुख्य आचार्य डाॅ रतीश चंद्र झा की उपस्थिति में 21 विद्वान व प्रकांड पंडितों ने मुख्य महायज्ञ मंडप में हवन, पूजन व वैदिक मंत्रोच्चार से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो रहा है. रविवार को भी अयोध्या से पधारी कथा वाचिका प्रेमासखी व कथावाचक पधारे सतानंद महाराज के प्रवचन का श्रद्धालुओं अमृतपान किया. आयोजनकर्ता ने बताया कि रासलीला व कथा वाचिका प्रेमासखी व अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथा वाचक प्रयागराज से पधारे सतानंद महाराज का प्रवचन 12 फरवरी तक अपराह्न चार से शाम सात बजे तक होगा. रोजाना भजन व रात नौ से 12 बजे तक रोजाना रासलीला हो रहा है. महायज्ञ मंडप परिक्रमा के लिए श्रद्धालु का हुजूम उमड़ने लगा है. 12 फरवरी तक चलने वाला अखंड रामधुन जारी है. संयोजन में कमेटी व पुलिस प्रशासन के अलावा पूरा गांव जुटा है. महायज्ञ के दौरान सुरक्षा पूरी तरह से चाक-चौबंद है. लोग यहां मेले में तारामांची झूला, मौत का कुंआ, सर्कस, ब्रेक डांस झूला, जादू आदि खेलों का भरपूर आनंद ले रहे हैं. महायज्ञ को लेकर यहां लगा मेला भी परवान पर है. रविवार को केआरपी जिज्ञाधर जिग्र, शिक्षा स्वयं सेवक नागेश्वर रजक व रंजीत रजक के साथ महायज्ञ में पूजन व दर्शन को पहुंचे. भागलपुर के अलावा अन्य कई जिलों से श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं.
मनुष्य भगवान का स्मरण करे, मोक्ष की होगी प्राप्ति
शाहकुंड सरौनी पंचायत के बकचप्पर गांव में भागवत कथा में कथावाचक पंडित रामावतार राजगुरु ने कहा कि मनुष्य भगवान का नियमित स्मरण करे तो उन्हें मोक्ष की प्राप्ति अवश्य होगी. भगवान की भक्ति से मनुष्य को सुख शांति और संपदा की प्राप्ति होती हैं. मनुष्य को समय निकालकर भक्ति अवश्य करनी चाहिए. उन्होंने राजा परीक्षित और सुखदेव जी पर विस्तार से प्रकाश डाला. मंच संचालन अनितेश कश्यप ने किया. कथा को सफल बनाने में ग्रामीण जुटे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है