भागलपुर शहर के खरमनचक मोहल्ले में 25 नवंबर की सुबह एलपीजी सिलेंडर विस्फोट के बाद रेस्टोरेंट संचालक पिता-पुत्र कृष्ण कुमार झुनझुनवाला (62) और उनके पुत्र प्रसून उर्फ कन्हैया झुनझुनवाला (28) की मौत हो गयी थी.
शनिवार को जोगसर पुलिस ने डॉग स्क्वायड की टीम द्वारा घटनास्थल की छानबीन करायी गयी है. छानबीन के क्रम में जोगसर थाने के पुलिस पदाधिकारी भी शामिल थे. जानकारी मिली है कि घटना के प्रति मृतकों के परिजनों द्वारा रेस्टोरेंट में काम करने वाले एक स्टॉफ और परिवार के ही एक व्यक्ति पर संदेह व्यक्त की गयी है. जिसके आधार पर पुलिस ने यूडी केस का मामला हत्या के मामले में तब्दील करते हुए अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है.एक नौकर और एक नजदीकी व्यक्ति पर साजिश के तहत हत्या का आरोप
जोगसर थानाध्यक्ष केडी सिंह ने बताया कि शनिवार को ऋतु शर्मा ने सिलेंडर ब्लास्ट मामले में नया आवेदन दिया है. जिसमें एक नौकर और एक नजदीकी व्यक्ति के खिलाफ षडयंत्र रचकर हत्या करने की साजिश का आरोप लगाया गया है. थानाघ्यक्ष ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पहले इस मामले में यूडी केस दर्ज किया गया था. हत्या का मामला दर्ज होने के बाद शनिवार को डॉग स्क्वायड टीम के साथ घटनास्थल पर जांच पड़ताल की जा रही है. ऋतु शर्मा ने जमीन विवाद होने की बात का जिक्र करते हुए हत्या की आशंका जतायी है. मालूम हो कि सिलेंडर विस्फोट के बाद प्रसून की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी थी जबकि कृष्ण कुमार की मृत्यु अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही हो गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है