मायागंज अस्पताल के इंडोर मेडिसिन विभाग स्थित एचडीयू वार्ड में एक ब्रेन स्ट्रोक से पीड़ित 70 वर्षीय महिला मरीज को बेड के लिए काफी इंतजार करना पड़ा. मरीज आधे घंटे से अधिक समय तक ट्रॉली पर ही लेटी रही. जबकि मरीज को आवंटित बेड पर पुराने मरीज के द्वारा इस्तेमाल गंदा व संक्रमित चादर रखा हुआ था. बेड के निकट स्टैंड पर चढ़ाये गये खून का स्लाइन झूल रहा था. जब मरीज के परिजन व भाजपा नेता निरंजन साह ने वार्ड के कर्मियों को बेड साफ करने को कहा. तब कर्मी ने बेड साफ करने से साफ मना कर दिया. जबकि परिजन ने काफी आग्रह किया, बावजूद स्थिति जस की तस रही. इधर, ट्रॉली पर पड़े मरीज का इलाज भी शुरू नहीं हो रहा था. परिजन ने इसकी शिकायत जाकर मेडिसिन विभाग के हेड डॉ अविलेश कुमार से की. उन्होंने तत्काल कर्मी को बुलाकर डांट फटकार लगायी. इसके बाद बेड साफ कर उसपर चादर बिछाकर मरीज को लेटाया गया. परिजन ने बताया कि जिस बेड को बिछाया गया था वह भी साफ नहीं था. ज्ञात हो कि सोमवार को अस्पताल को संक्रमण मुक्त करने के लिए सभी एचओडी को बैठक कर निर्देश दिया गया था. बावजूद बेड की साफ-सफाई में लापरवाही बरती जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है